डीएनए हिंदी: सोचिए कोई शख्स चलते हवाई जहाज से नीचे कूद जाए तो क्या होगा? सोच कर ही डर लगा ना? ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर, गनीमत सिर्फ़ इतनी रही कि यह प्लेन हवा में नहीं बल्कि एयरपोर्ट के रनवे पर था. इस वजह से कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन ऐसा करने वाले शख्स को गिरफ्तार ज़रूर कर लिया गया है.
यह घटना शिकागो O Hare एयरपोर्ट की है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान टर्मिनल की ओर जा रहा था. अचानक एक शख्स ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया. इतना ही नहीं, यह शख्स प्लेन से बाहर निकल गया और प्लेन के पंखों पर चलने लगा. इसके बाद वह शख्स नीचे कूद गया. इस हरकत से प्लेन के अंदर और एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- White Color के ही क्यों होते हैं Airplane? खास है वजह
रनवे पर कूदने के बाद हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 57 वर्षीय यह शख्स इमरजेंसी गेट के पास ही बैठा था और लैंडिंग के बाद उसने गेट खोल दिया. प्लेन के पंख के रास्ते नीचे उतरने के बाद उसे एयरपोर्ट के ग्राउंड क्रू ने दबो लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना पांच मई की है.
यह भी पढ़ें- Plant On Moon: चांद की मिट्टी पर उगे 3 पौधे, अब दूर नहीं वहां घर बसाने का सपना
प्लेन में उस वक्त सवार यात्री इस घटनाक्रम से बुरी तरह डर गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक गेट खुलने से सब डर गए. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये हो क्या रहा है. अच्छी बात यह थी कि प्लेन रनवे पर था और रफ्तार कम थी. इस वजह से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
America में चलते हवाई जहाज से छलांग लगाकर कूद गया पैसेंजेर, फिर जो हुआ...