डीएनए हिंदी: Pakistan Latest News- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक जुलूस की भीड़ में घुसकर आत्मघाती हमलावर के बम धमाका करने से 52 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मस्तुंग शहर में मदीना मस्जिद के पास शुक्रवार दोपहर हुए धमाके में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में पुलिस का एक डीएसपी भी शामिल है. ये सभी लोग पैगंबर मोहम्मद की जयंती के मौके पर 12वीं रबीउल अव्वल का जुलूस निकालने के लिए जमा हुए थे. मस्तुंग शहर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी रशीद मुहम्मद सईद ने बताया कि मौके पर 34 से ज्यादा लोगों की लाश मिली हैं, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत का शिकार हो गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने भी धमाके में 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने का दावा किया गया है.
सितंबर के महीने में ही मस्तुंग में यह दूसरा बड़ा बम धमाका हुआ है. इससे पहले सितंबर की शुरुआत में हुए धमाके में JUIF के नेता हाफिज हमदुल्ला समेत बहुत सारे लोग घायल हुए थे.
अभी तक नहीं ली है धमाके की किसी ने जिम्मेदारी
Dawn अखबर की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के मस्तुंग शहर में 12वीं रबीउल अव्वल का जुलूस निकालने की तैयारी हो रही थी. इसके लिए लोगों की भीड़ अल फलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास जमा हुई थी. इसी दौरान बम धमाका हो गया. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट की प्रकृति आत्मघाती होने की आशंका है, जिसका निशाना जुलूस था. लेकिन अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. धमाके का शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) पर जताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी तालिबान ने बयान जारी करके धमाके में अपना हाथ होने से इंकार कर दिया है. सिटी पुलिस थाने के SHO मोहम्मद जावेद लहरी ने बताया कि मरने वालों में मस्तुंग के डीएसपी नवाज गशकोरी भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. धमाके का असर बड़े एरिया में हुआ है, जिससे लगता है कि विस्फोटक बहुत ज्यादा मात्रा में था.
हर तरफ खून और लाशें बिखरी दिख रहीं
सोशल मीडिया पर धमाके के बाद बहुत सारे वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं, जो घटनास्थल के बताए जा रहे हैं. इन अनवेरिफाइड इमेज में मौके का भयानक मंजर दिख रहा है. इनमें हर तरफ खून और लाशें बिखरी दिख रही हैं, जिनमें जिंदा लोगों की तलाश की जा रही है. जगह-जगह धमाके के कारण अलग हो गए शरीर के अंग बिखरे पड़े हैं. यह मंजर इतना भयानक है कि देखकर कोई भी दहल सकता है.
20 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया क्वेटा
रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद नवाब गौस बख्स रायसानी मेमोरियल अस्पताल के चीफ एक्जीक्यूटिव डॉ. सईद मीरवानी ने बताया कि उनके अस्पताल में दर्जन भर से ज्यादा लोग भर्ती किए गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें क्वेटा शहर के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा, अस्पताल में शवों और घायलों को लाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि मस्तुंग जिला अस्पताल में भी 22 से ज्यादा लोग भर्ती कराए जाने की सूचना मिली है.
असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कैसे हुआ धमाका
मस्तुंग के असिस्टेंट कमिश्नर अत्ता-अल-मुनीम ने डॉन अखबार को धमाके के बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि धमाका मदीना मस्जिद के पास भीड़ में उस समय हुआ, जब लोग ईद-ए-मिलाद नबी जुलूस के लिए जमा हो रहे थे. DIG पुलिस मुनीर अहमद ने रॉयटर्स से कहा, आत्मघाती हमलावर ने भीड़ में घुसने के बाद डीएसपी की गाड़ी के पास पहुंचकर उसने बम में विस्फोट कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Balochisatn Bomb Blast के घायलों को अस्तपाल ले जाते लोग.
पाकिस्तान में जुलूस के बीच बम धमाका, DSP समेत 52 की मौत, 100 से ज्यादा घायल