डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिल हालत बेहद ही नाजुक है. विशेषज्ञ यह मानते हैं कि जल्द ही पाक की स्थिति कुछ वैसी ही हो जाएगी जिससे फिलहाल श्रीलंका जूझ रहा है. इस लचर आर्थिक हालत (Poor Econominc Condition) के बावजूद पाकिस्तान सरकार ने अपने रक्षा बजट में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. पाकिस्तान की सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए रक्षा बजट को 1.45 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक का कर दिया है.
पाक सरकार ने बढ़ाया है रक्षा बजट
जानकारी के मुताबिक बजट बढ़ाने का यह निर्णय Pakistan की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) द्वारा लिया गया था और सरकार ने इस बढ़े हुए रक्षा बजट को अपनी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि पिछले साल चालू वित्तीय वर्ष के लिए नेशनल असेंबली ने 1.373 ट्रिलियन रुपये के डिफेंस बजट को मंजूरी दी थी. खर्च की सीमा में वृद्धि के साथ, अगले वित्तीय वर्ष का रक्षा बजट भी अब पहले के अनुमानित 1.55 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े से अधिक हो सकता है.
महंगाई के बीच अजीबो-गरीब फैसला
गौरतलब है कि Pakistan सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में महंगाई 64 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. पाकिस्तान की करेंसी यानी रुपया पाताल में जा रहा है और यहां ईंधन के दाम लगातार आसमान छू रहे है. इसके अलावा मुल्क का व्यापार घाटा भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आर्थिक विश्लेषकों कहना है कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो पाकिस्तान की हालत भी बिल्कुल श्रीलंका के जैसी हो जाएगी.
वहीं यदि हम भारत के रक्षा बजट की बात करें तो भारत में रक्षा बजट की कुल राशि 5,25,166 करोड़ है, जिसमें 1.19 करोड़ पेंशन और 1.52 करोड़ की राशि रक्षा सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए रखी गई है. एक साल पहले के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और पाकिस्तान की हरकतें बता रही हैं कि भारत से बराबरी करने के लिए ही Pakistan ने रक्षा बजट में इतना बड़ा इजाफा किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments