डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार की 'सबसे बड़ी गलती' थी. नवाज शरीफ (72) फिलहाल लंदन में हैं जहां नवंबर 2019 से उनका इलाज चल रहा है.

खबरों के अनुसार, प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो शरीफ को कई बीमारियों के अलावा हृदय संबंधी समस्याएं भी हैं.

इमरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शरीफ को विदेश जाने की अनुमति देने से पहले उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार को लगा कि वह एक दिन भी जीवित नहीं रह पाएंगे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं आज स्वीकार करता हूं कि हमने उन्हें (नवाज) को विदेश जाने की अनुमति देकर सबसे बड़ी गलती की."

इमरान की यह रैली विपक्ष का मुकाबला करने के प्रयास के तहत आयोजित की गई थी. विपक्ष उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने और उन्हें सत्ता से हटाने की जोरदार कोशिश कर रहा है. इमरान ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर ऐसे समय हमला बोला है जब एक सर्वेक्षण के अनुसार उनकी लोकप्रियता देश के कई क्षेत्रों में कम हुई है.

पढ़ें- सऊदी आर्मी चीफ के भारत दौरे पर Pakistan में बवाल, इमरान खान को विपक्षी सुना रहे खरी-खोटी

पढ़ें- Russia-Ukraine Tension: एयर इंडिया का बड़ा फैसला, अगले हफ्ते तीन फ्लाइट भरेगी उड़ान

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Pakistani PM Imran Khan says letting Nawaz sharif go to foreign country was biggest mistake
Short Title
Nawaz Sharif को विदेश जाने की अनुमति देना "सबसे बड़ी गलती" थी: इमरान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan
Caption

Image Credit- Twitter/PTVNewsOfficial

Date updated
Date published