डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के एक प्रमुख अखबार ने पीएम नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की है. अखबार ने कहा कि पाकिस्तान में भले ही नरेंद्र मोदी को नफरत की नजर से देखा जाता हो लेकिन उन्होंने भारत को उस प्वाइंट पर ला दिया है, जहां राष्ट्र ने अपने प्रभाव का व्यापक जाल बिछाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी अखबार ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ा है और अर्थव्यवस्था में भी प्रगति कर रहा है.
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने एक ओपिनियन लेख में लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को एक ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा किया है, जहां से देश का प्रभाव व्यापक रूप से बढ़ना शुरू हुआ है. मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति कुशतलापूर्वक चल रही है और इसकी GDP बढ़कर तीन ट्रिलियन डॉलर हो गई है."
ये भी पढ़ें- भुखमरी और महंगाई ने पाकिस्तान की तोड़ी कमर, शहबाज शरीफ बोले- कर्ज मांगने में आती है शर्म
पाकिस्तान के प्रसिद्ध राजनीतिक और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने अपने लेख में कहा कि भारत निवेशकों के लिए के पसंदीदा जगह बनकर उभरा है. भारत ने मोदी की अध्यक्षता में विदेश नीति के मोर्चे पर अपना खुद का डोमेन स्थापित किया है. भारत की विदेश नीति विश्व पटल पर तेजी से उभरी है. यहा वजह की वह अमेरिका के साथ संबंधो का लाभ ले रहा है, जबकि पाकिस्तान के लोगों को बस कोसने से ही फुरसत नहीं है.
ये भी पढ़ें- पायलट बनने से कुछ सेकेंड पहले गई अंजू खातीवाड़ा की जान, 2006 में पति की भी हुई थी विमान हादसे में मौत
भारत की विदेश नीति मजबूत
चौधरी ने अपने कॉलम में कहा, 'रूस पर यूक्रेन में युद्ध को लेकर कड़ प्रतिबंध लगाए गए थे. लेकिन इसके बावजूद भारत ने रू से तेल खरीदना बंद नहीं किया. वह इसे भारतीय विदेश नीति की जीत मानते हैं. कृषि में भी भारत की पैदावार दुनिया में सबसे अच्छी है और 1.4 बिलियन से अधिक देश की जनसंख्या होने के बावजूद वहां एक अपेक्षाकृत स्थिर, सुसंगत औऱ कार्यात्मक राजनीति बनी हुई है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तानी मीडिया ने PM मोदी की तरीफ में पढ़े कसीदे, कहा- वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ा