डीएनए हिंदी: CDS Bipin Rawat और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर पाकिस्तान ने भी शोक जताया है. औम तौर पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव से अलग पाकिस्तानी सेना की ओर से श्रद्धांजलि का ट्वीट किया गया है. Pakistan Army के आधिकारिक ट्वीट से जनरल रावत और उनकी पत्नी के निधन पर दुख जताया गया. पाकिस्तानी Twitter Users ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.
शीर्ष पाकिस्तानी अधिकारियों ने जताया दुख
पाकिस्तान की सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इस दुर्घटना पर दुख जताया. DG ISPR की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया, 'जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस (चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ), भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में #CDS जनरल #BipinRawat, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुए निधन पर संवेदना जाहिर करते हैं.'
General Nadeem Raza, CJCSC & General Qamar Javed Bajwa, COAS express condolences on tragic death of #CDS General #BipinRawat, his wife and loss of precious lives in a helicopter crash in India
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) December 8, 2021
बता दें कि हेलिकॉप्टर हादसे में सवार 14 में से 13 लोगों का निधन हो गया है. फिलहाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. जनरल रावत के निधन पर दुनिया भर से लोगों ने शोक संवेदना जाहिर की है.
- Log in to post comments