Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब में भी प्रदूषण कहर बरपा रहा है. पराली के धुएं के साथ ही वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैसों ने पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर और दूसरे प्रमुख शहर मुल्तान में हालात भयानक बना दिए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर और मुल्तान में प्रदूषण उस स्तर पर पहुंच गया है, जहां हर सांस मौत के करीब ले जा रही है. राज्य की पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालात की तुलना कोविड-19 (Covid-19) के दौर से की है. साथ ही इन दोनों शहरों में तीन दिन के लिए पूरी तरह लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है ताकि वाहनों की आवाजाही बंद होने से प्रदूषण कंट्रोल किया जा सके. मरियम औरंगजेब ने कहा है कि दोनों शहरों में स्मॉग (Smog) अब जानलेवा हो गया है और राज्य सरकार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर तरह का कठोर कदम उठाने को तैयार है.

अगले शुक्रवार से लागू होगा लॉकडाउन
ARY News की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम नवाज (Maryam Nawaz) सरकार की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि लाहौर और मुल्तान में अगले शुक्रवार से तीन दिन के लिए लॉकडाउन लागू होगा. दोनों शहरों में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सबकुछ पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इसके बाद सोममवार, मंगलवार और बुधवार को स्मॉग की हालत परखी जाएगी. इसके बाद आगे के लिए फैसला होगा. यदि हवा की हालत तब भी बदतर रहती है तो लॉकडाउन का समय बढ़ाया जा सकता है.

16 नवंबर से लागू हो चुका है कंस्ट्रक्शन बैन
मरियम औरंगजेब ने बताया कि लाहौर और मु्ल्तान में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी सारी गतिविधियां पहले ही बैन की जा चुकी हैं. किसी भी तरह के निर्माण पर 16 नवंबर से एक सप्ताह के लिए पूरी तरह बैन लगाया जा चुका है. इसके अलावा प्रदूषण से निपटने के लिए लॉन्ग-टर्म योजनाओं पर भी काम शुरू हो गया है, जिनमें मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा से निकलने वाले धुएं के लिए नए रेगुलेशन लागू करना शामिल है.

एक सप्ताह में सांस के रोगी 6 लाख बढ़े
मरियम औरंगजेब ने इससे पहले शुक्रवार को भी स्मॉग के कारण हालात खतरनाक होने पर चिंता जताई थी. मरियम औरंगजेब ने उस दिन मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रदूषण के जहर के कारण एक सप्ताहर में ही पाकिस्तानी पंजाब में करीब 6 लाख लोग सांस की बीमारियों से पीड़ित हो गए हैं, जिनमें से 65,000 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इसके चलते पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं और OPD की टाइमिंग्स को भी रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan pollution updates pakistan punjab cm maryam nawaz Marriyum Aurangzeb lahore multan complete lockdown due to aqi level hit 2000 mark read pakistan news in hindi
Short Title
Pollution News: यहां प्रदूषण का लेवल 2,000 के पार, तीन दिन रहेगा लॉकडाउन, पढ़ें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan के Lahore शहर में प्रदूषण का स्तर भयानक हो गया है.
Caption

Pakistan के Lahore शहर में प्रदूषण का स्तर भयानक हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

Pollution News: यहां प्रदूषण का लेवल 2,000 के पार, तीन दिन रहेगा लॉकडाउन, पढ़ें पूरी जानकारी

Word Count
455
Author Type
Author