डीएनए हिंदी: पाकिस्तान लंबे समय से भारत के दोस्त रूस के करीब जाने की कोशिश कर रहा है. इमरान खान ने पीएम रहते हुए कुछ ही समय पहले रूस की यात्रा की थी. अब पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम पत्र लिखा है.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के नए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक दूसरे को पत्र भेजे हैं. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में शहबाज के प्रधानमंत्री बनने के बाद पत्रों का आदान-प्रदान किया गया था, जिन्हें दोनों पक्षों ने मीडिया से दूर रखा.
पढ़ें- गुड न्यूज! देश को मिलने जा रहा है एक और Expressway, नितिन गडकरी ने किया ऐलान
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए खबर में कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन ने शहबाज शरीफ को उनके प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए पत्र लिखा. खबर में कहा गया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त की. अपने जवाब में, शहबाज ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अफगानिस्तान पर सहयोग के बारे में समान भावनाएं व्यक्त कीं.
पढ़ें- नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे को बताया नया Dawood, बीजेपी ने उठाई महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments