India-Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिन से बने जंग जैसे हालात शनिवार शाम को सामान्य होने की उम्मीद जगी थी. पाकिस्तान की गुहार पर अमेरिका के आग्रह के बाद भारत ने उसके साथ सीजफायर किया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने शनिवार रात को महज 4 घंटे बाद ही इस सीजफायर को तोड़कर फिर से कई जगह ड्रोन अटैक करने की कोशिश की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसके बाद मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान सरकार को खरी-खरी सुनाई तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. शहबाज शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर पाकिस्तानी सेना की तारीफ के पुल बांधे और भारत पर पाकिस्तान पर हमला करने का आरोप लगाया है.

चलिए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि शहबाज शरीफ ने क्या-क्या कहा है-

1. 'भारत ने पहलगाम की आड़ लेकर जंग छेड़ी'
शहबाज शरीफ ने भारत पर पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की आड़ लेकर अनुचित जंग छेड़ने का आरोप लगाया है. शरीफ ने कहा,'भारत ने पहलगाम की घटना को पाकिस्तान पर अनुचित लड़ाई थोपने के लिए एक बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया है. पाकिस्तान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का प्रस्ताव रखा था. साथ ही भारत के निराधार आरोपों पर धैर्य दिखाया था. लेकिन अपने अहंकार में भारत ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की. यह बेकार था. भारत ने निर्दोष लोगों, मस्जिदों और आम लोगों को ड्रोन और मिसाइलों के जरिए निशाना बनाया और हमारे धैर्य की परीक्षा ली.'

2. शरीफ ने अपनी सेना की तारीफ की, मुनीर को कहा धन्यवाद
शहबाज शरीफ ने अपनी सेना को बहादुर बताते हुए उसकी तारीफ की. शरीफ ने कहा,'हमारी सेना ने दुश्मन के पिछले कुछ दिन में दिखाए आक्रामक रुख का प्रोफेशनल और प्रभावी तरीके से जवाब दिया है.' शरीफ ने भारत पर कायरतापूर्ण काम करने का आरोप लगाया है. इस दौरान शरीफ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के साथ भी संबंध सुधारने की कोशिश की और उसे जंग जैसे हालात में नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद कहा.

3. भारत की सेना के घुटने टेकने का दावा किया
शरीफ ने करीब 30 मिनट लंबे भाषण में एक बार फिर झूठे दावों की बौछार लगा दी. शरीफ ने कहा,'हमारी सेना ने पिछली रात पूरी दुनिया को दिखा दिया कि कैसे उसने अपने से कई गुना ज्यादा ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर किया. इतिहास हमेशा याद रखेगा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय तोपों को कैसे कुछ ही घंटों में खामोश कर दिया.

4. सीजफायर पर 'अपने मुंह मियां मिट्ठू' बनने की कोशिश
शहबाज शरीफ ने भारत के साथ सीजफायर होने को लेकर भी खुद ही अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश की. शरीफ ने 'अपने मुंह मियां मिट्ठू' बनते हुए पाकिस्तानी जनता को बधाई दी और कहा,'आपने (पाकिस्तानी जनता ने) दुनिया के सामने साबित कर दिया कि पाकिस्तान आत्मसम्मान वाला देश है. आपका सम्मान और वीरता हमें अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी है. अगर कोई आपको चुनौती देता है, तो हम अपनी जमीन की रक्षा के लिए लोहे की मजबूत दीवार बन जाते हैं.'

5. 'भारत के साथ यु्द्ध रोकना चाहता था'
शहबाज शरीफ ने भारत के साथ सीजफायर होने को भी अपनी सफलता दिखाने की कोशिश की है. करीब 12 मिनट तक बोले शरीफ ने कहा,'मैं भारत के साथ युद्ध रोकना चाहता था. भारत ने हमला करके जो गलती की है, उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा. हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ाई लड़ेंगे.' शरीफ ने सीजफायर का नाम लिए बिना संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया. साथ ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स को भी धन्यवाद कहा. इसके अलावा सऊदी अरब, चीन और तुर्किए को भारत के खिलाफ साथ देने के लिए धन्यवाद कहा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pakistan pm shahbaz sharif blame India attacked on Pakistan military installations in press conference on india pakistan war and ceasefire violation shahbaz sharif speech today
Short Title
पहले सीजफायर उल्लंघन, फिर पाकिस्तानी पीएम बोले- भारत ने किया हम पर हमला, पढ़ें 5
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan PM Shahbaz Sharif
Caption

Pakistan PM Shahbaz Sharif

Date updated
Date published
Home Title

पहले सीजफायर उल्लंघन, फिर पाकिस्तानी पीएम बोले- भारत ने किया हम पर हमला, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Word Count
631
Author Type
Author