डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Pm Imran Khan) पर विदेशी दौरों पर मिले तोहफों को बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि वजीर-ए-आजम अपनी पत्नी पिंकी पीरनी (Pinki Pirni) के इशारों पर विदेशी दौरों पर मिल रहे तोहफों को बेच रहे हैं. इन तोहफों में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा दी गई एक मिलियन डॉलर यानि 7,47,20,500 रुपये की  घड़ी (1 Million Dollar Wrist Watch) भी शामिल है. इसके अलावा भी इमरान कई गिफ्ट बेच चुके हैं. पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मारिया नवाज ने उर्दू में ट्वीट कर कहा है- दूसरे मुल्कों में मिले गिफ्ट को इमरान खान ने बेच दिए. 

विदेशी दौरों पर मिले गिफ्ट से जुड़े ये हैं नियम

आमतौर पर किसी भी देश का राष्ट्राध्यक्ष किसी दूसरे देश के राजनीतिक दौरे पर जाता है तो उसे बेशकीमती तोहफों से नवाजा जाता है. आमतौर पर राष्ट्र प्रमुख विदेशी दौरों पर मिले गिफ्ट्स के बारे में संबंधित मंत्रालय को जानकारी देनी होती है और उसे तोशाखाना (gift depository) में जमा कराना पड़ता है लेकिन इमरान खान पर ये आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं ​कि वे इन गिफ्ट्स की जानकारी देने की बात तो दूर है, वे इन्हें बेच रहे हैं. ये गिफ्ट्स देश की अमानत होते हैं या इसकी बोली लगाई जाती है. 

10 हजार रु. की ​गिफ्ट ही रख सकते हैं अपने पास

विदेशी दौरों पर मिले गिफ्टस के बारे में यह नियम होते हैं कि बाजार में 10 हजार रुपये से कम कीमत तक की गिफ्ट आप बिना कोई राशि चुकाये खुद के पास रख सकते हैं. 10 हजार से ज्यादा कीमत के गिफ्ट को अपने पास रखने के लिए 20% कीमत चुकानी पड़ती है और अगर 4 लाख से ज्यादा की गिफ्ट हो तो उसे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ही खरीद सकते हैं या उनकी बोली लगाई जा सकती है. 

पत्रकार ने मांगी जानकारी तो ये कहा...

पाकिस्तान के पत्रकार अबरार खालिद ने सूचना आयोग में इस बारे में अर्जी दायर की और पूछा कि प्रधानमंत्री को दूसरे देशों में मिले तोहफों की जानकारी दी जाए. इसके बाद अबरार ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी और जब हाईकोर्ट ने इमरान से कहा कि आप गिफ्ट की जानकारी अवाम को क्यों नहीं देते? इसके जवाब में सरकार के वकील ने कहा- इससे दूसरे देशों से हमारे रिश्ते खराब हो सकते हैं और देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.  

इस मामले का ऐसे हुआ खुलासा

वर्ष 2018 में इमरान खान सउदी अरब के दौरे पर गए थे तब वहां के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें एक बेशकीमती घड़ी तोहफे में दी थी. इमरान ने वह घड़ी अपनी पत्नी पिंकी को रखने को दे दी. पिंकी ने प्रधानमंत्री आवास बनी गाला के स्टाफ को देकर इस घड़ी की कीमत पता करने को कहा. पिंकी ने घड़ी बेचने का फरमान दे दिया. स्टाफ घड़ी लेकर ब्रांडेड वॉच शॉप पर चला गया. शोरूम के मालिक ने घड़ी के मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को ही फोन कर दिया. कंपनी ने सउदी अरब के प्रिंस को फोन कर यह बता दिया कि आपकी बनवाई दो घड़ियों में से एक बिकने के लिए आई हैं. आपकी घड़ी चोरी तो नहीं हो गई है? प्रिंस ने दोबारा उस घड़ी को खरीद ली. इस घटना से इमरान खान की कलई खुल गई.

Url Title
Pakistan PM Imran Khan sold crores wrist watch gifted by Saudi Arab prince Salman
Short Title
Pak PM Imran Sold wrist watch gifted by prince salman
Article Type
Language
Hindi
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर ​गिफ्ट बेचने के आरोप लग रहे हैं. (फाइल फोटो)
Caption

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर ​गिफ्ट बेचने के आरोप लग रहे हैं. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published