डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बम धमाकों से दहल गया है. पेशावर ( Peshawar) के कोचा रिसालदार (Kocha Risaldar) स्थित एक मस्जिद में बम ब्लास्ट होने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द डॉन के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए लेडी रीडिंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों की हालत बेहद गंभीर है. पेशावर पुलिस के मुताबिक हमले में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है. 30 शवों को भी अस्पताल में रखा गया है.
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में जबरन घुसने की कोशिश की थी. उन्होंने पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं दूसरे की मौत हो गई.
Russia Ukraine War: सुमी में बम धमाकों के बीच फंसे Indian Students, आवाज में सुनाई दे रही है दहशत
قصہ خوانی بازار کے کوچہ رسالدار شیعہ جامع مسجد میں دو حملہ آور نے گھسنے کی کوشش کی
— Capital City Police Peshawar (@PeshawarCCPO) March 4, 2022
ڈیوٹی پر موجود پولیس اہلکاروں پر فائرنگ ہوئی ہے
فائرنگ سے ایک پولیس جوان شہید جبکہ دوسرا زخمی ہوا ہے جس کی حالت تشویشناک ہے
پولیس ٹیم پر حملہ کے بعد جامع مسجد میں دھماکہ ہوا ہے
1/2 pic.twitter.com/9gwfHSsPuG
इमरान खान ने तत्काल दिए मदद के आदेश
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में कई बाजारें हैं. जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक सरकार ने हमले की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घायलों को तत्काल मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
ये भी पढ़ें:
1- ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का अटैक, यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक
2- Ukraine Russia War: ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण बमबारी, बाइडेन ने रूस से लगाई मदद की गुहार!
- Log in to post comments
Pakistan: पेशावर की मस्जिद में बड़ा बम धमाका, 30 की मौत, 50 घायल