डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ पीटीआई के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इमरान को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दखल के चलते सभी केसों में जमानत की राहत तो मिल गई है लेकिन अब उनके समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. इस मामले में अब पाकिस्तानी सेना खुलकर इमरान खान और पीटीआई (Imran Khan PTI Supporters) के समर्थकों के खिलाफ उतर गई है. पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह 9 मई को हिंसा हुई थी, वैसी हरकत भविष्य में स्वीकार नहीं की जाएगी.

बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में बवाल कर दिया था. इमरान के समर्थकों ने 9 मई को जिन्ना हाउस पर ही धावा बोल दिया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर रहते हैं. गौरतलब है कि यह कभी मोहम्मद अली जिन्ना का ठिकाना हुआ करता था.

पाकिस्तान की संसद में उठी इमरान खान को फांसी देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट के बाहर PDM का धरना

शहीदों का अपमान करने की अनुमति नहीं

पाकिस्तान के सियालकोट में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इमरान के समर्थकों को लेकर कहा, "किसी को यह अनुमति नहीं दी जाएगी कि वह हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अपमान करे. वे सेना के लिए प्रेरणा और गर्व का विषय हैं." उन्होंने कहा, "देश के लिए शहीद होने वालों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन लोगों का सम्मान होना ही चाहिए."

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, इमरान खान बोले-  मुझे 3 घंटे से किडनैप करके रखा है 

शहीदों के अपमान पर होगा सख्त एक्शन

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने इमरान खान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कहा, "जिस तरह की हिंसा और स्मारकों पर हमले पिछले दिनों हुए थे, उन्हें फिर कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा." उन्होंने कहा, "9 मई को ब्लैक डे के तौर पर ही मनाया जा सकता है और उस दिन हिंसा करने वालों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए." आर्मी चीफ ने इमरान खान का नाम लिए बिना कहा, "सेना भविष्य में ऐसी कोई हरकत नहीं स्वीकार करेगी. सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों, उकसाने वालों और साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा."

'मेरे घर को पुलिस ने घेरा, शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो', इमरान खान ने PAK पीएम पर साधा निशाना

खुलकर सामने आए Pak Army Cheif

बता दें कि अब तक आर्मी की ISPR विंग समेत अन्य संस्थानों से जुड़े लोगों के ही बयान दे रहे थे और इमरान खान की आलोचना कर रहे थे लेकिन यह बड़ी बात यह है कि पहली बार सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी खुलकर सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं, इन टकरावों के बीच ही बुधवार को पंजाब की सरकार ने कहा था कि इमरान खान के घर में 40 आतंकी छिपे हैं, जिन्होंने 9 मई को जिन्ना हाउस पर हमला बोला था. सरकार की ओर से कहा गया कि इमरान खान इन लोगों को 24 घंटे में सौंप दें वरना एक्शन लिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan former pm imran khan army chief asim munir pti supporters protest ultimatum strict action
Short Title
'अब और नहीं बर्दाशत करेंगे टकराव' आर्मी चीफ की इमरान खान को चेतावनी, कभी सेना के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan former pm imran khan army chief asim munir pti supporters protest ultimatum strict action
Caption

Pakistan Former PM Imran Khan Army Chief Asim Munir

Date updated
Date published
Home Title

'अब और नहीं बर्दाश्त करेंगे टकराव' आर्मी चीफ की इमरान को चेतावनी, कभी सेना के समर्थन से ही बने थे PM