डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कराची में शनिवार को धमाके की खबर सामने आई है. ये धमाका शेरशाह के पाराचा चौक इलाके में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं.
At least seven people were killed and ten others were injured in a blast in Karachi. The injured are being shifted to hospitals for medical treatment. May Allah keep everyone safe and sound. Ameen#Karachiblast #Karachi pic.twitter.com/3PBT9yQmnJ
— Mian Mujeeb UR Rehman (@Mujeebtalks) December 18, 2021
एसएचओ जफर अली शाह ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि विस्फोट एक बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ. अधिकारियों को संदेह है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने के कारण विस्फोट हुआ. शाह ने कहा कि परिसर को खाली करने के लिए बैंक को नोटिस जारी किया गया था ताकि नाले की सफाई की जा सके.
Ten killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi's Shershah Paracha Chowk area, this afternoon: Pakistan Media
— ANI (@ANI) December 18, 2021
जानकारी के अनुसार, नाले से चल रही गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ. इसके ऊपर स्थित बैंक भवन को भारी नुकसान पहुंचा. इसके साथ ही एक शोरूम को भी नुकसान पहुंचा है. एसएमबीबी ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ साबिर मेमन ने बताया कि चार लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस, कानून प्रवर्तन कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं.
सीवरेज लाइन में गैस का एग्जिट नहीं था, ये धमाके का कारण बना. ये नाला करीब 25 से 30 फुट चौड़ा था. इसके ऊपर बैंक थी. नाले में धमाके के कारण इमारत जमींदोज हो गई. इसके साथ ही गाड़ियों के शोरूम में मौजूद लोगों की धमाके में मौत हो गई. 2016 में इस तरह की घटना सामने आई थी.
शहीद बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ साबिर मेमन ने जियो न्यूज से पुष्टि की कि विस्फोट में 12 लोग मारे गए हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि घायलों में चार की हालत गंभीर है.
- Log in to post comments