डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मरकजी मुस्लिम लीग नाम से एक नई पार्टी चुनाव मैदान में उतरी है. यह राजनीतिक पार्टी 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी है, जो प्रतिबंधों से बचने के लिए नए रूप में सबके सामने है.

बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक मरकजी मुस्लिम लीग, पाकिस्तान के कई शहरों से ऐसे उम्मीदवारों को उतार रही है, जिनके तार आतंकी हाफिज सईद से जुड़े हैं. ये या तो हाफिज सईद के रिश्तेदार हैं या पहले प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े रहे हैं. 

पाकिस्तानी जेल में बीतेगी हाफिज की जिंदगी
लाहौर की एक जेल में बंद सईद को पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालतों ने टेरर फंडिंग के कई मामलों में कुल 31 साल की सजा सुनाई है. उसे 10 दिसंबर 2008 को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था. पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा, जमात उद दावा (JUD) और उसके सहयोगी दलों और संस्थानों को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाला है. जेयूडी में खैर नास इंटरनेशनल ट्रस्ट, फलाह इंसानियत फाउंडेशन, अल-अनफाल ट्रस्ट, खमताब खालिक इंस्टीट्यूशन, अल-दावत अल-अरशद, अल-हमद ट्रस्ट, अल-मदीना फाउंडेशन और म्यू अज़ बिन जबल एजुकेशनल ट्रस्ट शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- कौन सा है PM Narendra Modi का वो गीत जिसका ग्रैमी के लिए हुआ है नॉमिनेशन

हाफिज सईद की नई पार्टी है मरकजी मुस्लिम लीग
पाकिस्तान में दावा किया जा रहा है कि मरकजी मुस्लिम लीग सईद के संगठन जेयूडी का नया राजनीतिक चेहरा है. हालांकि, पार्टी के एक प्रवक्ता ने सईद के संगठनों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा सईद मरकजी मुस्लिम लीग पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहा है और उसने नेशनल असेंबली के लिए लाहौर से निर्वाचन क्षेत्र संख्या एनए-122 से नामांकन दाखिल किया है. इसी निर्वाचन क्षेत्र से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता और पूर्व संघीय मंत्री ख्वाजा साद रफीक चुनाव लड़ रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- बहुमत की ओट में चुनावी तानाशाही में बदल रहा देश, शशि थरूर ने क्यों कहा?

मरकजी मुस्लिम लीग के उम्मीदवार हैं हाफिज के रिश्तेदार
हाफिज सईद के दामाद हाफिज नेक गुज्जर मरकजी मुस्लिम लीग के टिकट पर ही प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र पीपी-162 से चुनाव लड़ रहा है. पहले भी जमात-उद-दावा से जुड़े कुछ लोगों ने मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी की ओर से 2018 के चुनाव में हिस्सा लेने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सरकार के विरोध के बाद संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया और रजिस्ट्रेशन के लिए उसके आवेदन को खारिज कर दिया. 

फ्लॉप रही है हाफिज की राजनीतिक पारी
हाफिज सईद के उम्मीदवारों ने अल्लाहु अकबर तहरीक नाम की एक पार्टी से चुनाव लड़ा था लेकिन सभी हार गए. मिल्ली मुस्लिम लीग का नाम पाकिस्तान में प्रतिबंधित पार्टियों की सूची में शामिल नहीं था. 2018 में अमेरिकी वित्त विभाग ने विदेश विभाग की मंजूरी से इस पार्टी को प्रतिबंधित घोषित कर दिया और इससे जुड़े सात लोगों को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में डाला गया. (इनपुट: भाषा)

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan Election 2024 New party linked to Hafiz Saeed to run in Pakistan general elections
Short Title
हाफिज सईद की नई पार्टी का नाम क्या है, क्या है उसका खतरनाक मंसूबा?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आतंकी हाफिज सईद.
Caption

आतंकी हाफिज सईद.

Date updated
Date published
Home Title

हाफिज सईद की नई पार्टी का नाम क्या है, क्या है उसका खतरनाक मंसूबा?
 

Word Count
529
Author Type
Author