Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत की जवाबी कार्रवाई का खौफ फैला हुआ है. पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स के नरसंहार को अंजाम दिया था, जिसका बदला लेने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मंच से कर चुके हैं. भारत ने अपनी सैन्य तैयारियां भी तेज कर दी हैं, जिससे पाकिस्तान यह तय मानकर चल रहा है कि भारत जल्द ही उसके ऊपर हमला करेगा. खुद पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने वीडियो वायरल करके 36 घंटे के अंदर भारत का हमला होने की भविष्यवाणी की है. इससे घबराए पाकिस्तान ने पहले भारत के सभी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया. इसके एक दिन बाद बुधवार (30 अप्रैल) को पाकिस्तान ने PoK (पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर) के गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) इलाके के लिए सारी फ्लाइट रद्द कर दी है. यह कदम भारत की तरफ से हमला होने की पूरी संभावना के चलते उठाया गया है.
8 फ्लाइट जानी थी गिलगित और स्कार्दू
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) ने बुधवार को गिलगित और स्कार्दू के लिए अपनी सारी फ्लाइट कैंसिल होने की घोषणा की. पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, PIA की बुधवार को गिलगित और स्कार्दू के लिए 8 फ्लाइट शेड्यूल थीं. इनमें स्कार्दू के लिए एक फ्लाइट कराची और एक लाहौर से जानी थी, जबकि दो फ्लाइट्स को इस्लामाबाद से उड़ान भरनी थी. इसी तरह पाकिस्तान के उर्दू अखबार जंग के मुताबिक, गिलगित के लिए इस्लामाबाद से 4 फ्लाइट्स को उड़ान भरना था, जो रद्द कर दी गई हैं.
एयरस्पेस की निगरानी चुस्त रखने के लिए उठाया कदम
एक अन्य पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी इस खबर की पुष्टि की है. उसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद सतर्कता बढ़ा दी है. खासतौर पर वह अपने एयरस्पेस की ज्यादा निगरानी कर रहा है. सुरक्षा कारणों से गिलगित और स्कार्दू आने-जाने वाली सभी कॉमर्शियल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. ट्रिब्यून की रिपोर्ट में एक पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि ये कदम महज सतर्कता के नाते उठाया गया है, जिसका मकसद अपने एयरस्पेस को ज्यादा सिक्योर करना है. हालांकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फ्लाइट्स को कैंसिर करने का कदम अस्थायी है या ऐसा लंबे समय तक किया जाएगा.
पाकिस्तान ने पूरे देश में घोषित किया है हाई अलर्ट
पहलगाम में नृंशस तरीके से 26 भारतीयों की हत्या के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है. आतंकियों की इस कायरना हरकत के खिलाफ कश्मीरियों ने भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है और इसका आरोप पाकिस्तान पर लगाया है. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पाकिस्तान ने अपने पूरे देश में सख्त सुरक्षा के साथ ही सर्विलॉन्स की भी व्यवस्था की है ताकि भारत को एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक जैसा ऑपरेशन करने का मौका नहीं मिल सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारत के हमले का पाकिस्तान में भारी खौफ, PoK जाने वाली सारी फ्लाइट्स की रद्द, जानें पूरी बात