Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले के अलर्ट के बीच एक जगह बम धमाका हुआ है. खैबर पख्तूनख्वा के नौशहरा शहर के पास अखोरा खट्टक में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट कर दिया है, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और कई दर्जन घायल हुए हैं. इस बम धमाके को पाकिस्तानी सेना के लिए सिरदर्द बने पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इस धमाके में हामिद उल हक हक्कानी को निशाना बनाया गया है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-S) के प्रमुख हामिद 'तालिबान का पिता' कहलाने वाले मौलाना समीअल हक हक्कानी का बेटा था. इसके अलावा यह भी खास बात है कि बम धमाका जिस जगह हुआ है, वहां से लाहौर शहर महज 450 किलोमीटर दूर है. लाहौर में इस धमाके के समय अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेला जा रहा था. इस धमाके ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पहले नमाज पढ़ी, फिर कर दिया धमाका
अखोरा खट्टक शहर में शुक्रवार को आत्मघाती हमलावर ने जुमे की नमाज के ठीक बाद विस्फोट किया है. दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे की मस्जिद के बाहर किए गए इस आत्मघाती हमले में मौलाना हामिद उल हक हक्कानी को निशाना बनाया गया है, जो मदरसा प्रमुख थे. रॉयटर्स के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने पहले सभी के साथ मस्जिद के मुख्य हॉल में जुमे की नमाज अदा की. नमाज खत्म होने के ठीक बाद उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इस विस्फोट की चपेट में हामिद उल हक हक्कानी भी आ गए.

भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर थे हक्कानी
हमले में मारे गए हामिद उल हक हक्कानी अक्सर भारत विरोधी बयान और तकरीरें देने के लिए मशहूर थे. उनके पिता मौलाना सैमुअल हक हक्कानी को भी उनके ही घर में आत्मघाती हमले में ही मारा गया था. धमाके में दर्जनों लोगों की मौत की आशंका है, क्योंकि विस्फोट के समय अंदर कम से कम 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद के मुताबिक,'धमाके में 5 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं.' उधर, घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर घायलों की हालत बेहद गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है. 

हक्कानिया मदरसे में ही पढ़े हैं अधिकतर तालिबानी नेता
अखोरा खट्टक में साल 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान की स्थापना के साथ ही दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा खोला गया था. कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा वाले इस मदरसे को मौलाना हामिद-उल-हक हक्कानी के दादा मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने स्थापित किया था. अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान का इस मदरसे से करीबी नाता रहा है. तालिबानी नेताओं की शिक्षा यहीं होती रही है. मौजूदा अफगान तालिबान सरकार के कई अहम नेता इसी मदरसे के पूर्व छात्र हैं. इनमें विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी, अब्दुल लतीफ मंसूर, कुख्यात हक्कानी नेटवर्क का संस्थापक मुल्ला जलालुद्दीन हक्कानी जैसे नाम शामिल हैं. पाकिस्तान में घातक आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के नेता भी इसी मदरसे से जुड़े रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan blast updates bomb blast in mosque in khyber pakhtunkhwa amid champions trophy 2025 match in lahore pakistan many dead and Injured read pakistan news in hindi
Short Title
Champions Trophy के बीच आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, लाहौर से 600 किमी दूर मस्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिद के बाहर बम धमाका हुआ है.
Caption

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिद के बाहर बम धमाका हुआ है.

Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy के बीच पाकिस्तान में आतंकी हमला, तालिबान से जुड़ी मस्जिद में विस्फोट में कई की मौत

Word Count
594
Author Type
Author