डीएनए हिंदी: Pakistan News- पाकिस्तान के डेरा गाजी खान स्थित आर्मी न्यूक्लियर प्लांट के परिसर में जबरदस्त बम धमाका हुआ है. शुक्रवार दोपहर को हुआ यह धमाका इतना बड़ा था कि इसकी आवाज 50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जबकि मीलों दूर तक धमाके के कारण आसमान में उठी आग देखी गई है. हालांकि अब तक पाकिस्तानी सेना या वहां की सरकार ने इस घटना को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. कुछ लोगों ने इस धमाके के पीछे पाकिस्तानी तालिबान (TTP) के आतंकियों का हाथ होने का दावा किया है तो कई ने शाहीन मिसाइल का टेस्ट फेल होने के कारण उसमें धमाका होने का दावा किया है. धमाके के बाद परमाणु प्लांट की तरफ बड़ी संख्या में सेना और पुलिस के वाहन तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती हुई जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

टीटीपी आतंकियों ने दे रखी थी प्लांट पर हमले की धमकी

पाकिस्तानी सेना ने धमाके में किसी तरह के नुकसान की कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दी है. डेरा गाजी खान स्थित प्लांट में हुए धमाके के पीछे तहरीक-ए-तालिबान (tehrik e taliban) आतंकियों का हाथ माना जा रहा है, जो इस इलाके में अक्सर आतंकी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. टीटीपी की तरफ से इस प्लांट पर कई बार हमले की धमकी भी दी जा चुकी है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में लोग धमाके के बाद जगह-जगह जमा दिख रहे हैं. ज्यादातर वीडियो में आम जनता घबराई हुई लग रही है. 

बेहद संवेदनशील है डेरा गाजी खान इलाका

डेरा गाजी खान का इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है. यहां टीटीपी आतंकियों के अलावा बलोच विद्रोही संगठन भी एक्टिव हैं. यह जगह  बलूचिस्तान (Balochistan) और खैबर पख्तुनख्वाह (KP) प्रांतों को आपस में जोड़ता है. इस प्लांट में यूरेनियम की पिसाई का काम होता है, जिसे बाद में परमाणु बम के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan blast in army nuclear base at dera ghazi khan ttp terrorist organization watch paksitan blast video
Short Title
पाकिस्तान के आर्मी न्यूक्लियर प्लांट में जबरदस्त धमाका, डेरा गाजी खान से 50 किमी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Blast के बाद घटनास्थल की तरफ दौड़ते सेना के वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां.
Caption

Pakistan Blast के बाद घटनास्थल की तरफ दौड़ते सेना के वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के आर्मी न्यूक्लियर प्लांट में जबरदस्त धमाका, डेरा गाजी खान से 50 किमी दूर तक सुनी आवाज

Word Count
464