डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) भी कनाडा की राह पर चल पड़ा है. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत की खुफिया एजेंसी पर शुक्रवार को हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में शामिल होने का आरोप लगाया है. आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. यह विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास हुआ था.

हमलावर एक पुलिस गाड़ी के पास आया और आत्मघाती हमला कर दिया. धमाके के वक्त वहां कई लोग जमा थे. पैंगबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला जा रहा था, तभी हमला हुआ. 

मस्तुंग में हुए बम धमाके के बाद, खैबर पख्तूनख्वा के हंगू शहर में एक मस्जिद में एक और बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोग मारे गए. बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने दावा किया कि आत्मघाती हमले में भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) शामिल थी.

इसे भी पढ़ें- अतीक अहमद की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट से बोली योगी सरकार, 'पुलिस की कोई गलती नहीं'

'आत्मघाती हमले में है भारत का हाथ'
पाकिस्तान के मंत्री ने कहा, 'नागरिक, सैन्य और अन्य सभी संस्थान मस्तुंग आत्मघाती बम विस्फोट में शामिल तत्वों के खिलाफ संयुक्त रूप से हमला करेंगे. आत्मघाती हमले में रॉ शामिल है.' 

DNA एनालिसिस के लिए भेजी गई लाश
पुलिस ने शनिवार को जांच शुरू करने के लिए एक रिपोर्ट दायर की, जिसमें कहा गया कि उन्होंने आत्मघाती बम हमलावर का डीएनए विश्लेषण के लिए भेजा है. मस्तुंग में हुए भीषण आत्मघाती विस्फोट में कुल 60 लोग मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए.

और कहां हुआ था हमला?
खैबर पख्तूनख्वा के हंगू में एक पुलिस स्टेशन की मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए दूसरे बम हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी. धमाके का असर, पास में एक मस्जिद की छत पर भी पड़ा जिसके बाद छट टूट गई और 12 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- LPG Price: त्योहारों से पहले फिर लगा झटका, 209 रुपये महंगी हो गई गैस

आतंकी संगठनों ने साधी है चुप्पी
शनिवार को डॉन ने CTD के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या के आरोप  दर्ज हैं, वहीं एक अन्य FIR दर्ज की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में सबसे खूनी हमलों के लिए जिम्मेदार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. सीटीडी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बलूचिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने हमले के मद्देनजर तीन दिन के शोक की घोषणा की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan blames India spy agency for twin suicide blasts as toll rises
Short Title
'आत्मघाती हमले में भारत का हाथ', पाकिस्तान ने RAW को बताया कातिल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तानी में हुए आत्मघाती हमले में कई लोग मारे गए हैं.
Caption

पाकिस्तानी में हुए आत्मघाती हमले में कई लोग मारे गए हैं.

Date updated
Date published
Home Title

'आत्मघाती हमले में भारत का हाथ', पाकिस्तान ने RAW को बताया कातिल
 

Word Count
467