Pahalgam Terror Attack के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) का माहौल है. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. इससे घबराए पाकिस्तान ने अपनी सारी ताकत भारत से सटी सीमाओं की सुरक्षा में झोंक दी है. पाकिस्तानी मंत्री और नेता भारत को 'गीदड़भभकी' देने में जुटे हुए हैं. लेकिन इस सबका लाभ उठाकर बलूच विद्रोहियों ने एक ऐसा काम कर दिया है, जिससे पाकिस्तानी सरकार की सांस थम गई है. बलोच विद्रोहियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मंगोचर शहर से पाकिस्तानी सेना को भगा दिया है और शहर पर कब्जा कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलोच विद्रोहियों ने इस शहर पर अपने कब्जे का ऐलान करते हुए इसे पाकिस्तान से 'आजाद' घोषित कर दिया है. शहर की सरकारी इमारतों से लेकर सैन्य ठिकानों तक पर बलोच विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. इससे भारत के हमले के खौफ में फंसे पाकिस्तान के लिए दोहरे मोर्चे जैसे हालात खड़े हो गए हैं. साथ ही इस मौके का फायदा उठाकर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की तरफ से भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलने की संभावना पैदा हो गई है, जिसके साथ पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ समय से सैन्य मोर्चे पर उलझी हुई है.
शहर पर कब्जे के बाद बना लिए हैं चेकपोस्ट
बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले के मंगोचर शहर में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) और पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के बीच जमकर लड़ाई हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Balochistan Viral Video) और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BLA ने इस शहर से पाकिस्तानी सेना को मोर्चा छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया है. साथ ही शहर पर अपना कब्जा करने के बाद सभी एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर चेक पॉइंट्स बना लिए हैं. शहर में जगह-जगह बीएलए के लड़ाके तैनात किए गए हैं. शहर को आजाद घोषित कर दिया गया है. बीएलए विद्रोहियों ने सेना के एक कैंप पर हमला करके वहां से हथियार भी जब्त कर लिए हैं. कुछ स्थानीय न्यूज वेबसाइट्स में पाकिस्तानी सैनिकों को कीचड़ भरे दलदल में से जान बचाकर भागते हुए दिखाया गया है. हालांकि DNA इन वीडियोज की सत्यता की पुष्टि नहीं कर पाया है.
कराची-क्वेटा हाइवे पर अब विद्रोहियों का कब्जा?
पाकिस्तान के लिए पश्चिमी इलाके की 'लाइफलाइन' कहे जाने वाले कराची-क्वेटा हाइवे पर बलूच विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. इसकी पुष्टि पाकिस्तान की प्रमुख न्यूज वेबसाइट Dawn ने अपनी रिपोर्ट में की है. इस हाइवे से गुजर रहे सभी वाहनों को बलूच विद्रोही चेक कर रहे हैं. मंगोचर शहर की कई सरकारी इमारतों और बैंकों में विद्रोहियों ने कब्जा करने के बाद आग लगा दी है. इनमें NADRA ऑफिस, ज्युडिशियल कॉम्पलेक्स और नेशनल बैंक शामिल हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने हेलिकॉप्टर से हमला करके हाइवे को दोबारा अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन बलूच विद्रोहियों ने इस दावे को गलत बताया है.
विद्रोहियों ने किए हैं ये भी हमले
- बलूच विद्रोहियों ने मस्तुंग इलाके में एक यात्री बस पर फायरिंग की है, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं.
- कोट लंगोव इलाके की एक चेकपोस्ट पर बाइक सवारों की फायरिंग में एक अधिकारी की मौत की खबर है.
- कलात जिले के रहीमाबाद इलाके में भी एक पुल को IED ब्लास्ट के जरिये उड़ाए जाने की खबर मिली है.
- 26 अप्रैल को भी बलूच विद्रोहियों ने IED ब्लास्ट कर रिजर्व फोर्स के 10 सैनिकों को मार गिराया था.
पाकिस्तान भारत पर लगाता रहा है आरोप
पाकिस्तान के नेता बलूचिस्तान में अशांति के लिए भारत पर आरोप लगाते रहे हैं. उनका आरोप है कि भारत बलूच विद्रोहियों की मदद कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान कभी ऐसा सबूत पेश नहीं कर पाया है. अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ युद्ध शुरू होने के तनाव में घिरे पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर बलूचिस्तान की इस घटना का आरोप भारत पर ही लगाए जाने की संभावना है. हालांकि यदि भारत और पाकिस्तान में जंग शुरू होती है और ऐसे में बलूचिस्तान में भी विद्रोह तेज हो जाता है तो पाकिस्तानी सेना दोहरे मोर्चे को संभाल पाने में सक्षम दिखाई नहीं देती है.
.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बलोच विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के कलात जिले में Mangochar शहर पर कब्जा करने के बाद अपने चेकपोस्ट कायम कर लिए हैं.
Pakistan भारत को आंखे दिखा रहा था, बलूचिस्तान में हुआ 'खेला', भागी Pak Army, पढ़ें पूरी बात