डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के मियांवली एयर फोर्स बेस में हथियारबंद फियादीन हमलावर घुस गए हैं. आत्मघाती हमलावरों ने अपनी शरीर पर बम बांधा है और बड़ी संख्या में हथियार लेकर पहुंचे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी वायु सेना के बेस पर जमकर फायरिंग की है. हर तरफ धुआं उठता नजर आ रहा है. आतंकियों ने वायु सेना के 3 लड़ाकू विमानों में आग लगा दी है. 9 आतंकी भी सैन्य कार्रवाई में मारे गए हैं. फियादीन लड़ाकों ने मियांवली को जंग का मैदान बना दिया है.
पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स बेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तानी वायुसेना के अड्डे पर भीषण गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी जा रही हैं. कई आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस जिहादियों ने धावा बोल दिया है. मियांवाली का पूरा इलाका कांप गया है. आतंकी दनादन गोलीबारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- नेपाल में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, मची भीषण तबाही, 128 लोगों ने गंवाई जान
Terrorists attack on the Pakistan Air Force base in Mianwali.
— Rimsha Ishaq (@pti_Rimsha) November 4, 2023
#PAF #Mianwali #PakArmy #earthquake #Blast pic.twitter.com/HwwAWQvX7J
Terrorists attacked PAF base Mianwali and is ongoing, Ya Allah khair!!#MianWalipic.twitter.com/plGJ0IwWLO
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) November 4, 2023
किस आतंकी संगठन ने ली है हमले की जिम्मेदारी?
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां भीषण गोलीबारी की जा रही है. ऐसी भी खबरें हैं कि तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जंग का मैदान बना मियांवली एयरबेस, फियादीनों ने मचाया कोहराम, सेना का बुरा हाल