Pahalgam Terror Attack Updates: पिछले दिनों आई 'Singham Again' मूवी में आपने पाकिस्तानी आतंकियों को श्रीलंका में अड्डा बनाए हुए देखा होगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शामिल 6 आतंकवादी अब तक भारतीय सुरक्षा बलों की पहुंच से बाहर हैं. इन आतंकियों के किसी तरीके से श्रीलंका भागने की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से श्रीलंका को सूचना दी गई है. इस अलर्ट के बाद श्रीलंका की राजधानी कोलबो में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और भारत से आने वाली सभी फ्लाइटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि शनिवार शाम तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है.

आइए 5 पॉइंट्स में इस बारे में आपको सारी जानकारी देते हैं.

1. चेन्नई के रास्ते श्रीलंका भागने की थी कोशिश
भारतीय खुफिया एजेंसियों को मुखबिरों ने पहलगाम हमले के 6 दरिंदों के श्रीलंका भागने की कोशिश करने की सूचना दी थी. इस सूचना में बताया गया था कि ये आतंकी चेन्नई के रास्ते श्रीलंका जाने की कोशिश में हैं. खुफिया एजेंसियों ने यह जानकारी तत्काल श्रीलंका के अधिकारियों के साथ साझा की.

2. इस फ्लाइट की ली गई गहन तलाशी
श्रीलंका पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद तत्काल कोलंबो एयरपोर्ट (Colombo Airport) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. चेन्नई से कोलंबो के भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bandaranaike International Airport) पर लैंड करने वाली श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या UL122 में इन आतंकियों के होने की संभावना जताई गई थी. इस फ्लाइट ने सुबह 11.59 बजे एयरपोर्ट पर लैंड किया. लैंड करने के बाद फ्लाइट को घेर लिया गया और एक-एक यात्री की सख्ती से छानबीन की गई है.

3. जॉइंट टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
कोलंबो की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर जॉइंट टीम ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें श्रीलंकाई पुलिस (Sri Lanka Police) के अलावा श्रीलंकाई एयरफोर्स (Sri Lanka Air Force) और एयरपोर्ट सिक्योरिटी टीम के जवान शामिल थे. हालांकि सर्च ऑपरेशन को संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है. 

4. चेन्नई ATC के जरिये दिया था अलर्ट
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने मुखबिरों से सूचना मिलते ही चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंट्रल को अलर्ट किया था. चेन्नई से इसका अलर्ट तत्काल कोलंबो को दिया गया. श्रीलंकाई एयरलाइंस के मुताबिक, फ्लाइट के कोलंबो में लैंड करते ही उसकी पूरी तरह जांच की गई और एक-एक यात्री से पूछताछ की गई. इस पूरी कवायद में कुछ नहीं मिलने पर फ्लाइट को आगे संचालन के लिए क्लियरेंस दे दिया गया.

5. हमले के 11 दिन बाद भी फरार हैं आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करके 25 भारतीयों और एक नेपाली टूरिस्ट समेत कुल 26 लोगों का नरसंहार करने वाले आतंकी अब भी फरार हैं. यह आतंकी हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुआ था. इस आतंकी हमले की जांच फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है और दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हुए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pahalgam terror attack accused terrorists fly away to sri lanka security teams searched srilankan airlines flight at colombo airport read world news in hindi
Short Title
Pahalgam हमले के आतंकी श्रीलंका फरार? कोलंबो एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन, जानें पूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pahalgam Terror Attack के आरोपियों के ये स्केच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए हुए हैं.
Caption

Pahalgam Terror Attack के आरोपियों के ये स्केच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए हुए हैं.

Date updated
Date published
Home Title

Pahalgam हमले के आतंकी श्रीलंका फरार? कोलंबो एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Word Count
542
Author Type
Author