डीएनए हिंदी: तुर्की और सीरिया के बाद अब ओमान में भूकंप (Oman Earhtquake) के झटके महसूस किए गए हैं. ओमान के बंदरगाह शहर डुक्म में रविवार सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. बताया जा रहा है कि अभी इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. देश के सुल्तान काबूस यूनिवर्सिटी के भूकंप निगरानी केंद्र (EMC) ने इसकी जानकारी दी है. ईएमसी ने ट्वीट कर बताया कि डुक्म के पास स्थानीय समयनुसार सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए गए.

EMC ने बताया कि मस्कट से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में डुक्म के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और चीख पुकार मच गई. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है.

तुर्की भूकंप के बाद मलबे में फंसा था युवक, WhatsApp के इस फीचर ने 'मसीहा' बन बचाई जान

तुर्की में 296 घंटे बाद दंपति को निकाला गया जिंदा
वहीं, तुर्की और सीरिया के कुछ हिस्सों में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के 12 दिनों से अधिक समय बाद एक इमारत के मलबे से एक दंपति और उनके बेटे को जिंदा निकाला गया. हालांकि, बच्चे की बाद में एक अस्पताल में मौत हो गई.समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ की खबर के अनुसार किर्गिस्तान के एक विदेशी खोजी दल ने 49 वर्षीय समीर मोहम्मद अक्कार, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रागड़ा अक्कार और उनके 12 वर्षीय बेटे को दक्षिणी तुर्किये के अंताक्य शहर में एक इमारत के मलबे से निकाला.

ये भी पढ़ें- Turkey Earthquake में मशहूर फुटबॉलर की मौत, दुनिया भर में सलामती के लिए हो रही थी दुआ

खबर के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि बाद में बच्चे की मौत हो गई. बचाव दल ने बताया कि दो बच्चों के शव भी मिले हैं. अनादोलु की खबर में बताया गया कि वे भी समीर मोहम्मद और रागड़ा अक्कार के बच्चे थे. बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को एक के बाद एक 46 भूकंप के झटके आए थे. जिसमें अब तक दोनों देशों में 43,360 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें  39,672 मौतें अकेले तुर्की में हुई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Oman earthquake 4-1 magnitude on reactor scale After Turkey and Syria Earhtquake
Short Title
तुर्की और सीरिया के बाद अब ओमान में कांपी धरती, जानें कितनी रही भूकंप की तीव्रता
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भूकंप से दहली दिल्ली.
Caption

भूकंप से दहली दिल्ली.

Date updated
Date published
Home Title

Earthquake: तुर्की और सीरिया के बाद अब ओमान में कांपी धरती, जानें कितनी रही भूकंप की तीव्रता