डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड की प्रेग्नेंट पत्रकार Charlotte Bellis को घर लौटने की इजाजत मिल गई है. उन्हें क्वांरटीन के लिए एक कमरे का वाउचर देने की पेशकश की गई है. कोविड-19 बॉर्डर पॉलिसी के चलते वह अफगानिस्तान में फंस गई थीं. उन्होंने बताया कि अब वह अपने घर लौटने के लिए तैयार हैं. बेलिस ने बताया कि न्यूजीलैंड सरकार की ओर से आखिरकार वापसी का रास्ता दिए जाने के बाद वह अपने घर लौट सकेंगी. 

मार्च में घर लौटेंगी बेलिस
बता दें कि न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने जोर देकर कहा था कि शार्लट बेलिस को देश के क्वारंटीन होटल में एक स्पॉट के लिए दोबारा अप्लाई करना होगा. न्यूजीलैंड की उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि बेलिस को एक कमरे के लिए वाउचर की पेशकश की गई है. गर्भवती पत्रकार बेलिस ने कहा, 'मैं अपनी बच्ची को जन्म देने के लिए मार्च के शुरुआत में अपने देश लौटूंगी. हम घर लौटने और इस खास समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ होने के लिए बेहद उत्साहित हैं.' 

पढ़ें: कौन हैं न्यूजीलैंड की पत्रकार Charlotte Bellis जिन्हें Taliban ने दिया शरण का भरोसा

'बॉर्डर नियमों के लिए सरकार को चुनौती देना जारी रहूंगी'
न्यूजीलैंड के हजारों नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं और अपने देश लौटने के लिए क्वारंटीन होटलों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बेलिस ने कहा कि वह न्यूजीलैंड और दुनिया भर के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि वह सरकार को सीमा नियंत्रण का कोई उपाय ढूंढ़ने के लिए चुनौती देना जारी रखेंगी. 25 हफ्तों की गर्भवती पत्रकार ने न्यूजीलैंड लौटने के लिए लॉटरी सिस्टम से लेकर आपातकालीन वापसी के लिए आवेदन जैसे तरीके अपनाए थे लेकिन सरकार ने उन्हें मंजूरी नहीं दी थी.

गर्भवती होने के बाद तालिबान ने दी शरण
बेलिस पिछले साल अल जजीरा के लिए काम करते हुए अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से जुड़ी खबरें कर रही थीं. जब वह दोहा वापस लौटीं तो उन्हें गर्भवती होने के बारे में पता चला था. कतर में अविवाहित रहते हुए गर्भवती होना गैर-कानूनी है. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी छुपाकर न्यूजीलैंड लौटने की कोशिश करने लगीं लेकिन क्वारंटीन नियमों की वजह से वापसी नहीं हो सकी थी. उनके पास सिर्फ अफगानिस्तान जाने का विकल्प था. उन्होंने तालिबान के अधिकारियों से बात की और उन्हें अफगानिस्तान में शरण मिल गई थी.

Url Title
New Zealand ALLOWS PREGNANT journalist Charlotte Bellis ENTRY WHO SOUGHT HELP FROM TALIBAN
Short Title
अफगानिस्तान में फंसी प्रेग्नेंट पत्रकार Charlotte Bellis की जल्द होगी देश वापसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
new zealand pregnant journalist
Date updated
Date published