World News in Hindi: नए साल के पहले दिन ही एक भयानक हादसा हो गया है. अमेरिका के लुइसयाना स्टेट के न्यू ऑरलियंस सिटी में बाजार में नए साल के मौके पर शॉपिंग करने निकली भीड़ को एक पिकअप ट्रक ने रौंद दिया. लोगों का कहना है कि पिकअप ट्रक ड्राइवर जानबूझकर तेज गति से भीड़ को रौंदता चला गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उस पर फायरिंग करके भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक पिकअप ट्रक के नीचे दर्जनों लोग कुचले जा चुके थे. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों के मरने और 30 से ज्यादा के गंभीर घायल होने की खबर है. इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

इमरजेंसी सर्विस की वेबसाइट पर दी है सूचना
न्यू ऑरलियंस इमरजेंसी सर्विस NOLA की वेबसाइट पर घटना की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि कैनाल और बाउरबन स्ट्रीट के बीच में भारी भीड़ पर तेज गति से एक वाहन के चढ़ जाने से 8वीं डिस्ट्रिक्ट इस समय बड़े पैमाने पर मरने वालों की संख्या से जूझ रही है. कम से कम 30 घायलों को NOEMS ने अस्पताल ट्रांसपोर्ट किया है, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. पब्लिक सेफ्टी पार्टनर्स मौके पर हालात से जूझ रहे हैं.

सुबह 3.15 बजे हुई है घटना
AP की रिपोर्ट में WGNO के हवाले से कहा गया है कि कैनाल के किनारे पैदल चल रही भीड़ पर तेज गति से वाहन चढ़ाने की यह घटना सुबह 3.15 बजे हुई, जब लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घटना के तत्काल बाद बाउरबन स्ट्रीट को ब्लॉक कर दिया गया है. इमरजेंसी सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. एक प्रत्यक्षदर्शी कैटी वीज ने CBS न्यूज से कहा कि एक ट्रक तेज गति से बाउरबन स्ट्रीट में घुसा. ड्राइवर बेहद जोश में दिख रहा था. उसने गोलियां भी चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद पुलिस ने भी उस पर जवाबी फायरिंग की, लेकिन वह वाहन को दौड़ाता चला गया.

न्यू ऑरलियंस का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है बाउरबन स्ट्रीट
न्यू ऑरलियंस के फ्रेंच क्वार्टर एरिया में मौजूद बाउरबन स्ट्रीट को वहां का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग पहुंचे हुए हैं. इस कारण घटना के समय स्ट्रीट पर बेहद भीड़ थी. एक्स (पहले ट्विटर) पर अलग-अलग लोगों ने इस घटना को लेकर दुख जताया है और मरने वालों के परिवारों के लिए शोक संवेदना चाहिर की है. 

जर्मनी में भी कुछ दिन पहले हुई थी ऐसी ही घटना
अमेरिका में इस घटना से कुछ दिन पहले जर्मनी में भी ऐसी ही घटना हुई थी. मैगदेबर्ग शहर में सऊदी अरब मूल के एक ड्राइवर द्वारा अपनी कार को तेज गति से भीड़ पर चढ़ा दिया गया था. जिससे कार के नीचे कुचलने के कारण कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी और 200 लोग घायल हुए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
New year become horrible As Car Rams Crowd In New Orleans USA multiple feared dead and injured read world news in hindi
Short Title
US में नए साल के पहले दिन भीड़ को पिकअप ट्रक से रौंदा, 10 मरे और 30 घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Orleans Car Attack
Date updated
Date published
Home Title

US में नए साल के पहले दिन भीड़ को पिकअप ट्रक से रौंदा, 10 मरे और 30 घायल

Word Count
528
Author Type
Author