डीएनए हिंदी: पृथ्वी की सतह का लगभग 71% हिस्सा पानी से भरा हुआ है. इसमें 96.5% समुद्री जल है जो पृथ्वी को चारों तरफ से घेरे हुए है. क्या आप जानते हैं कि हवा में जल वाष्प के रूप में, नदियों और झीलों में, पहाड़ों पर जमी बर्फ, जमीन में मिट्टी की नमी के रूप में और ज़मीन की निचली सतह में Aquifer के रूप में और यहां तक कि आपके शरीर और जानवरो में भी मौजूद है. पृथ्वी पर पानी का सबसे बड़ा स्टोर हाउस समुद्र है पर हम सीधे समुद्री पानी को पी नहीं सकते है.
पृथ्वी का 0.5% जल स्वच्छ!
पृथ्वी (Earth) की सतह पर भरपूर पानी होने के बाद भी दुनिया में 3% ही पीने लायक पानी उपलब्ध है जिसमें 2.5% ग्लेशियरों, बर्फ, वातावरण और मिट्टी में बंद, अत्यधिक प्रदूषित या पृथ्वी की सतह के नीचे इतनी दूर है कि उसे आसानी से नहीं निकाला जा सकता है.आज के समय में वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी का 0.5% जल स्वच्छ जल उपलब्ध है जो नदियों, झीलों, बारिश का पानी के कृत्रिम भंडार, भूजल आदि के रूप में दुनिया के कई इलाकों में फैला है.
रेगिस्तान और अन्य सूखे इलाकों में पानी हासिल करने बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक अनोखी खोज की वजह से अब रेगिस्तानी और सूखी जगहों पर भी पानी उपलब्ध करवाए जाने को लेकर आशा की किरण जगी है. वैज्ञानिकों ने नई तकनीक के ज़रिए जेल फिल्म (Gel Film) तैयार की है जिससे हवा में मौजूद पानी जमा कर उपयोग में लाया जा सकता है.
रेगिस्तानी हवा से पीने का पानी खींच सकती है ये अनोखी जेल फिल्म
ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा कम लागत से तैयार की गई जेल फिल्म (Gel Film)रेगिस्तानी हवा से पीने का पानी खींच सकती है. दु निया की एक तिहाई से अधिक आबादी शुष्क भूमि में रहती है, ऐसे क्षेत्र में लोग पानी की कमी का अनुभव करते हैं. अब नई खोज से आने वाले समय में जल्द हम रेगिस्तानी हवा से साफ पानी पा सकेंगे और रेगिस्तान में भी स्वच्छ पेयजल के ज़रिए फूल खिला पाएंगे. साथ ही इस तकनीक की मदद से कई इलाकों में भीषण गर्मी के दौरान होने वाली पानी की कमी से भी राहत मिल सकती है.
कम लगत से बनने वाली जेल फिल्म (Gel Film) है बड़े काम की चीज़
वैज्ञानिकों की मानें तो सबसे शुष्क जलवायु में भी हवा से पानी खींचने वाली जेल फिल्म का निर्माण की कीमत मात्र $2 प्रति किलोग्राम है और एक किलोग्राम 15% से कम उमस भरे वातावरण वाले क्षेत्रों 6 लीटर और 30% उमस भरे वातावरण वाले क्षेत्रों में 13 लीटर प्रति दिन से अधिक पानी का उत्पादन कर सकती है.
कैसे बनाई जाती है जेल फिल्म
जेल फिल्म लचीली होती है और इसे ज़रूरत के आधार पर अलग अलग आकारों में ढाला जा सकता है. फिल्म बनाने के लिए केवल hydrophilic skeleton या Silica gel (जो सेलूलोज़ के एक बायोडिग्रेडेबल रूप से बनता है और किसी भी चीज़ से नमी खींचने में कारगर होता है)और Konjac Gum (Konjac एक जड़ वाली सब्जी है जो एशिया के कुछ हिस्सों में उगती है) की आवश्यकता होती है. जिसमें सभी सामग्री को एक सांचे में डाला जाता है. और इसे जेल की फॉर्म में सेट करने के लिए रख दिया जाता है. “जेल को बस सेट होने में 2 मिनट लगते हैं . फिर, इसे केवल फ्रीज-ड्राय करने की आवश्यकता होती है, और इसे मोल्ड से निकाल कर उसके तुरंत बाद इस्तेमाल किया जा सकता है . शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर पदार्थ उपलब्ध हो तो कोई भी घर पर ही इस तकनीक का उपयोग कर सकता है.
किसके लिए की गई ये रिसर्च
इस रिसर्च को खास तौर पर अमेरिकी रक्षा विभाग की डेवलप्ड अनुसंधान परियोजना एजेंसी (DARPA) की देख रेख में किया गया है. जिससे शुष्क जलवायु में सैनिकों के लिए पीने का पानी आसानी से पाए जाने में मदद मिल सके. वही आम लोगों को भी इस तकनीक से फायदा मिल सके जिससे रेगिस्तान में ज़िन्दगी आसान हो जाए.
नई खोज पृथ्वी की सबसे गर्म और सबसे सूखी जगहों के लिए उपयोगी
मैटेरियल्स साइंटिस्ट Guihua Yu का कहना है कि यह नई खोज पृथ्वी की सबसे गर्म और सबसे सूखी जगहों पर बिना पीने के पानी की पहुंच वाले लोगों पानी उपलब्ध कराने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. वैज्ञानिकों के अनुसार,जेल फिल्म आसानी से कम सामन की मदद से घरो में बनाई जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रेगिस्तान में भी नहीं होगी पानी की कमी! नई तकनीक हवा में मौजूद पानी से बुझाएगी प्यास