Munich Car Attack: जर्मनी के म्यूनिख शहर में सुरक्षा सम्मेलन से ठीक पहले एक बड़ी घटना हुई है, जिसे अब तक आतंकी हमला घोषित नहीं किया गया है. हालांकि यह घटना उसी तरह की है, जिस तरह के हमले यूरोपीय देशों में आतंकी हालिया सालों में करते रहे हैं. म्यूनिख शहर में गुरुवार को एक जगह मौजूद भीड़ को एक व्यक्ति ने अपनी तेज रफ्तार कार से कुचल दिया है. इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह अफगान मूल का युवक बताया जा रहा है, जिससे पूछताछ चल रही है. शुक्रवार को म्यूनिख शहर में सुरक्षा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात होनी है. ऐसे में इस घटना ने पूरी दुनिया की निगाहें अपनी तरफ खींच ली है.
ट्रेड यूनियन के प्रदर्शन के लिए जुटी थी भीड़
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूनिख शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन का आयोजन कर रखा था. इसी प्रदर्शन के दौरान सुबह 10.30 बजे (जर्मनी के समय के अनुसार) दचाउर स्ट्रासे और सीडलस्ट्रासे के इलाके में सफेद रंग की एक तेज गति कार भीड़ के बीच घुस गई. कार की चपेट में आकर कई लोग कुचले गए और कई भगदड़ के कारण घायल हो गए. म्यूनिख फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता गेरहार्ड पेश्के ने बताया कि घायल हुए लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गिरफ्तार कर लिया गया है ड्राइवर
सुरक्षा बलों ने तत्काल पूरे इलाके को घेर लिया और कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय मीडिया ब्रॉडकास्टर बीआर न्यूज ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि कार ड्राइवर जानबूझकर अपनी गाड़ी को तेज गति से भीड़ में घुसाता चला गया. मैं भी प्रदर्शन में शामिल था और घटना होते ही तेजी से दौड़कर नजदीक की इमारत में घुस गया. पुलिस ने कार की खिड़की पर गोली चलाई, जिसके बाद ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अफगान मूल का युवक है.
पुलिस ने दी है ये जानकारी
जर्मन न्यूज एजेंसी DPA ने बताया है कि इस हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. म्यूनिख पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार किया गया है और अब वहां कोई खतरा नहीं है. मौके से एक दुर्घटनाग्रस्त मिनी कूपर बरामद की गई है. म्यूनिख के मेयर डाइटर रीटर ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि घायल उसी ट्रेड यूनियन के सदस्य हैं या कोई और, जो घटना के समय प्रदर्शन कर रही थी.
जेलेंस्की के म्यूनिख पहुंचने से ठीक पहले हुई घटना
यह घटना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की के म्यूनिख पहुंचने से महज कुछ घंटे पहले हुई है. जेलेंस्की गुरुवार को म्यूनिख पहुंच रहे हैं. वे शुक्रवार को 61वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 14 से 16 फरवरी तक यहां आयोजित होगा. इसमें कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ ही 150 मंत्रियों और 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता भी शामिल होंगे. इनमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हैं, जो सम्मेलन से इतर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

म्यूनिख में आतंकी हमला? अफगान युवक ने कार से भीड़ को कुचला, 20 लोग घायल