डीएनए हिंदी: पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रेसी दौड्स (Tracey Douds) नाम की एक महिला लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. इसके  लिए महिला ने खुद एक घर भी खरीदा. घर का काम भी दोनों मिल बांटकर ही किया करते थे. ट्रेसी का बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के साथ रहकर काफी खुश था. सब कुछ सही चल रहा था कि तभी महिला के बॉयफ्रेंड ने घर में हो रही एक अजीब तरह की परेशानी को महसूस किया.

'न्यूयॉर्क पोस्ट' की खबर के अनुसार, बीते कुछ दिनों से महिला के बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड के बाथरूम से तेज बदबू आने रही थी. रात के समय में यह बदबू ज्यादा बढ़ जाया करती. काफी कोशिशों के बाद भी शख्स इस परेशानी से बाहर नहीं निकल पर रहा था. उसके लिए इस घर में रहना अब मुश्किल होता जा रहा था. ऐसे में अक्सर एक सवाल उसे परेशान किया करता कि आखिर उसकी गर्लफ्रेंड रात में ऐसा क्या करती है जिससे उसके बाथरूम से गंदी बदबू आने लगती है.

न चाहते हुए भीन उसने गर्लफ्रेंड के बाथरूम की छानबीन की. बॉयफ्रेंड को लगा कि शायद वहां कोई जानवर मर गया है जिससे इतनी तेज बदबू आ रही है. इस जानवर को खोजने के लिए बॉयफ्रेंड ने प्लम्बर बुलाया. प्लम्बर  ने बाथरुम के एक कोने की खुदाई की तो दोनों के होश उड़ गए. बॉयफ्रेंड को बाथरूम से जो मिला, वह उसकी कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था.

ये भी पढ़ें- Boeing 737 Plane Crash: दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिला, खुलेगा हादसे का राज़

बाथरूम के उस कोने में इंसान का कंकाल दबा था. यह देखकर गर्लफ्रेंड को भी यकीन नहीं हुआ. कपल का कहना है कि घर लेने से पहले ही वहां एक लाश दफ्न थी जिसके सड़ने पर घर में बदबू आने लगी थी. इसके बाद कपल ने बिना देरी किए तुरंत ही पुलिस को फोन किया. 

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की शुरू की. इस दौरान सामने आया कि घर में दफ्न लाश काफी दिन पुरानी थी. घटना के बाद से ही कपल सदमे में है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे इतने दिनों से एक सड़ती हुई लाश के साथ रह रहे थे.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Man Found hide Dead Body inside Girlfriend bathroom
Short Title
Girlfriend के बाथरूम से आती थी बदबू, बॉयफ्रेंड ने की जांच तो उड़ गए होश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Girlfriend के बाथरूम से आती थी बदबू, बॉयफ्रेंड ने की जांच तो उड़ गए होश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Girlfriend के बाथरूम से आती थी बदबू, बॉयफ्रेंड ने की जांच तो उड़ गए होश