डीएनए हिंदी: हैती Cape Haitian शहर में एक तेल टैंकर पलटने के बाद हुए विस्फोट में 60 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा इसलिए है, क्योंकि वहां तेल लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. हैती दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. लगातार संघर्ष और बदहाल आर्थिक स्थिति की वजह से यहां काफी गरीबी है. 

60 की मौत, अस्पताल में जगह कम पड़ी
शहर के मेयर ने 60 लोगों के मौत की पुष्टि की है. मेयर ने बताया कि तेज रफ्तार टैंकर पलट गया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग छोटे-छोटे कंटेनर, डिब्बे वगैरह में तेल जमा करने के लिए इकट्ठा हो गए. इसी दौरान धमाका हो गया और आग लग गई. इस आग में 60 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में घायल भी हुए हैं. घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में जगह की कमी हो गई है. 

पढ़ें: दुनिया की सभी खबरें एक साथ यहां 

अस्पताल प्रशासन ने जारी किया बयान
हैती में हुए हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए अस्पताल भी कम पड़ गए हैं. शहर के एक हॉस्पिटल ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे पास जगह की कमी है. इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है.

देखें: Most Famous Speech जिन्होंने बदल दी दुनिया, भारत के ये लीडर शामिल

गरीबी, भुखमरी... बेहद बदहाल है हैती
दरअसल, हैती में बिजली की भारी किल्लत है. लोगों को घरों में रोशनी के लिए तेल की जरूर होती है. बिजली की कमी का आलम यह है कि राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी कुछ ही घंटे बिजली रहती है. इसके अलावा, हैत में गरीबी और भुखमरी भी बहुत है. 

Url Title
At least 60 people killed in Haiti fuel truck many injured
Short Title
Haiti: तेल टैंकर पलटने से लगी आग में 60 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published