Kuwait Building Fire Latest Updates: कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों की मौत होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार एक्टिव हो गई है. पीएम मोदी ने इस हादसे के लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की है, जिसके बाद विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) कुवैत पहुंच गए हैं. कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैती प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर हादसे में मरने वाले भारतीय नागरिकों के शव जल्द से जल्द वापस स्वदेश लाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही घायल भारतीयों की देखभाल भी सुनिश्चित कराने का काम दिया गया है. उधर, कुवैत के डिप्टी पीएम ने इस हादसे के लिए उस कंपनी के 'लालच' को जिम्मेदार बताया है, जिसके मजदूर आग का शिकार हुई बिल्डिंग में रह रहे थे. साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं.


यह भी पढ़ें- Kuwait Fire: कुवैत में भारतीयों के लिए काल बना किचन, 49 की जिंदा जलने से मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी 


बता दें कि कुवैत के दक्षिणी हिस्से में मौजूद मंगाफ शहर में बुधवार को भीषण अग्निकांड हुआ ता. विदेशी कामगारों की रिहाइश वाली एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी, जिसमें जलकर 49 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में करीब 43 भारतीय बताए जा रहे हैं. घायलों में भी भारतयों की संख्या 30 से ज्यादा है.

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि इस मामले में ताजा हालात क्या हैं-

1. शवों की पहचान हो रही है मुश्किल

छह मंजिला बिल्डिंग में लगी आग में मरने वालों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. कुवैत रवाना होने से पहले विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर यह बात खुद मानी है. उन्होंने कहा,'कुवैत से मिली जानकारी के हिसाब से कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराना पड़ रहा है. हमारे पास बुधवार रात तक के आंकड़े हैं, जिसके हिसाब से मरने वालों की संख्या 49 है और उसमें 42 या 43 लोग भारतीय हैं.'

2. वायुसेना के विमान से भारत लाए जाएंगे शव

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि भारत सरकार अपने सभी नागरिकों के शव जल्द से जल्द वापस लाकर उनके परिजनों तक पहुंजाएगी. उन्होंने कहा,'शवों की पहचान होते ही मरने वालों के परिजनों को जानकारी दी जाएगी. इसके बाद शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से वापस लाया जाएगा. इसके लिए वायुसेना के एक विमान के स्टैंडबाई पर रखा गया है.'


यह भी पढ़ें- Kuwait Fire News: कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया दुख


3. केरल के हैं ज्यादा मरने वाले भारतीय

कुवैत में हुए हादसे के कारण प्रभावित होने वाले ज्यादातर भारतीय केरल या अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के हैं. विदेश राज्य मंत्री ने कहा,'हमें मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा संख्या केरल के लोगों की है. साथ ही अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के भी लोग प्रभावित हुए हैं. फिलहाल सही स्थिति DNA टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. हम जब तक जरूरत होगी, वहीं रहकर अपने लोगों की मदद करेंगे.'

4. पीएम मोदी ने घोषित किया है मृतकों के लिए मुआवजा

पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार शाम को इस हादसे पर दुख जताया और प्रभावित भारतीय परिवारों के शोक में खुद को शामिल बताया है. पीएम ने घटना को लेकर हाई-लेवल मीटिंग की है, जिसमें विदेश राज्य मंत्री को कुवैत भेजने का फैसला लिया गया. साथ ही कुवैत हादसे में मरने वाले हर भारतीय नागरिक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया. इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Minister of External Affairs S. Jaishankar), पीएम के प्रमुख सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Advisor Ajit Doval), विदेश सचिव विनय क्वात्रा और कई अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

5. कुवैत ने शुरू की उच्च स्तरीय जांच, बिल्डिंग मालिक की गिरफ्तारी के आदेश

कुवैत के उप प्रधानमंत्री और अमीर ऑफ कुवैत शेख मेसल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह (Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) ने अधिकारियों को इस भयानक हादसे की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा,'हम 49 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का संकल्प लेते हैं. आज जो भी हुआ है, वो कंपनी और बिल्डिंग के मालिकों के लालच के कारण हुआ है. इसने 49 लोगों की जान ले ली है.' कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बिल्डिंग के मालिकों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kuwait Building Fire updates MoS Kirti Vardhan Singh Indian Air Force plane Kuwait Deputy PM world news hindi
Short Title
मृत भारतीयों के शव लाने कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री, कुवैती डिप्टी पीएम बोले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kuwait Building Fire
Date updated
Date published
Home Title

मृत भारतीयों के शव लाने कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री, कुवैती डिप्टी पीएम बोले- लालच है कारण, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Word Count
858
Author Type
Author