डीएनए हिंदीः दुनिया भर के बच्चों में किंडर जॉय प्रोडक्ट बहुत लोकप्रिय है. इस उत्पाद को बनाने वाली कंपनी Ferrero ने अपने एक प्रोडक्ट को स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित ना पाए जाने पर बाजार से वापस लेने का निर्णय किया है.

दरअसल यूके की खाद्य सुरक्षा एजेंसी एफएसए ने उपभोक्ताओं को किंडर ब्रांड के कुछ उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है. एफएसए ने किंडर के खाद्य उत्पादों और साल्मोनेला संक्रमण फैलने के बीच संबध होने की आशंका जताई है.  

पढ़ें: Sri lanka कैसे हो गया कंगाल, क्या भाई-भतीजावाद है इसका जिम्मेदार?

 UK की खाद्य सुरक्षा एजेंसी FSA ने किया आगाह 
यूके एफएसए और यूरोप की कुछ अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों की जांच में पाया गया है कि कंपनी के प्रोडक्ट और यूके में फैलने वाले साल्मेनेला संक्रमण के बीच कोई संबध हैं . इस संबध में Ferrero कंपनी ने सावधानी के तौर पर अपने प्रोडक्ट को वापस लिया और जांच शुरू कर दी है. किंडर के बाकी प्रोडक्ट फिलहाल इससे प्रभावित नहीं पाए गए हैं.  

Ferrero कंपनी ने क्या कहा? 
किंडर जॉय प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Ferrero ने अपने उत्पाद को वापस लेने की घोषणा की है.  कंपनी ने कहा है कि हम अपने उत्पाद किंडर सरप्राइज कुछ बैच को कंपनी साल्मोनेला संक्रमित होने की आंशका के चलते वापस ले रहे हैं. कंपनी के अनुसार, किंडर सरप्राइज के जिन 20 ग्राम के पैकेट पर Best Before की तारीख 11 जुलाई 2022 और 7 अक्तूबर 2022 के बीच की है, सिर्फ उसे ही वापस लिया जा रहा है.   

प्रोडक्ट खरीदा है तो क्या करें ? 
किंडर सरप्राइज के संबध में कंपनी ने बताया है कि अगर आपने उत्पाद खरीदा है तो आप इसे न खाएं और इस बारे में Ferrero Consumer Careline पर सम्पर्क करके आप अपने पैसे वापस ले सकते हैं. पेरेंट कंपनी Ferrero ने बताया कि जनता को जानकारी देने के लिए रिटेल स्टोर में उत्पाद के बारे में नोटिस लगाए जाएगें. इन नोटिस में बताया जाएगा कि उत्पादों को क्यों वापस लिया जा रहा है.और अगर वो इन उत्पादों को खरीद चुके हैं तो उन्हे आगे क्या करना है.  

पढ़ें: श्रीलंका में आपातकाल लगाने वाले राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksha का भारत कनेक्शन जानते हैं?

 कैसे करें साल्मेनेला से बचाव ? 
 डॉ. अशोक झिंगन ने बताया कि साल्मोनेला कच्चा मांस, बिना पाश्चुराईज किए गए दूध, अंडा, बीफ या उससे बनी चीजों से फैलता है. इसके अलावा दूषित पानी या भोजन लेने पर भी आप इस बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकते हैं.  छोटे बच्चों और बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्याक्तियों के लिए ये बैक्टीरिया ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इसका संक्रमण आमतौर पर 4 से 7 दिन तक रहता है. लक्षणों की बात करें तो इसमें व्यक्ति को पेट में दर्द, मतली, उल्टी, दस्त, बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द , मल में खून आना शामिल है.

(अभिषेक सांख्ययान की रिपोर्ट)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Kinder joy is spreading disease company taking product back
Short Title
Kinder joy बनाने वाली कंपनी के प्रोडक्ट से फैल रही थी ये बीमारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: kinder India
Date updated
Date published