डीएनए हिंदी: India In Australia- ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय दूतावास (Indian Consulate in Brisbane) पर बुधवार को खालिस्तान समर्थको ने जबरन कब्जा कर लिया. ANI ने Australia Today के हवाले से बताया कि अलग खालिस्तान देश की मांग वाले बैनर लिए भीड़ दूतावास के अंदर नहीं घुस सकी, लेकिन उन्होंने जबरन गेट बंद कर दिए. इसके बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों को उसे शटडाउन घोषित करना पड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया कि भीड़ खालिस्तान जिंदाबाद के साथ ही हिंदू विरोधी नारे लगा रही थी. भारतीय दूतावास ब्रिस्बेन के बाहरी हिस्से में तरिंगा एरिया की स्वॉन रोड पर है. क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक, इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई थी. अवैध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह घटना ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से किए उस वादे के महज चार दिन बाद हुई है, जिसमें अल्बानीज ने अपने देश में भारत विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसने की बात कही थी.
21 दिन के अंदर दूसरी बार हुई ऐसी घटना
भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले की यह पहली घटना नहीं है. Australia Today की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 21 फरवरी की शाम को भी खालिस्तान समर्थकों की भीड़ ने दूतावास पर हमला किया था. ब्रिस्बेन में भारतीय राजनयिक अर्चना सिंह को उस दिन दूतावास की बिल्डिंग के बाहर खालिस्तानी झंडा फहराया हुआ मिला था.
Brisbane’s #Indian #Consulate forced to close down by #Khalistan supporters as #Police watched on@DrAmitSarwal @SarahLGates1 @Pallavi_Aus @ClareONeilMP @TimWattsMP @MulticulturalQ @QldPolice @AusHCIndia @AusFedPolice @AlboMP @HCICanberra @rishi_suri https://t.co/whboBTYfcA
— The Australia Today (@TheAusToday) March 15, 2023
सुरक्षा कारणों से बंद किया गया दूतावास
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू मानवाधिकार निदेशक सारा एल. गेट्स ने दूतावास बंद करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सिख फॉर जस्टिस संगठन ने अपने झूठे प्रचार के लिए प्रदर्शन आयोजित किया था. इसके चलते सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए आज के लिए भारतीय दूतावास जबरन बंद करना पड़ा है. भीड़ में शामिल लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. क्वींसलैंड पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी थी. भारतीय दूतावास में अपने काम से पहुंचे क्वींसलैंड के भारतीय मूल के एक नागरिक ने प्रदर्शनकारियों को ठग बताया. परविंदर सिंह नाम के इस व्यक्ति ने कहा, इन ठगों को ऑस्ट्रेलिया में हम लोगों की जिंदगी जीने के तरीके संचालित करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.
#Melbourne: Indian Consulate in Brisbane was forced to close down temporarily today after Khalistani supporters blocked entry raising slogans against Hindus, days after Australian PM #AnthonyAlbanese's assurance to curb anti-India elements in the country, a media report said. pic.twitter.com/HUFtd5DpTh
— IANS (@ians_india) March 15, 2023
11 मार्च को ही उठाया था पीएम मोदी ने मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज के सामने 11 मार्च को ही खालिस्तान चरमपंथ का मुद्दा उठाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले को लेकर चिंता जताई थी. इस पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा के लिए उनकी सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी. इसके महज चार दिन बाद दूतावास पर कब्जे की इस कोशिश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया में Indian consulate पर खालिस्तानी कब्जा?, बंद किए गेट, 21 दिन में दूसरी बार किया ऐसा, जानिए पूरी बात