डीएनए हिंदी : पोर्टो रीको के San Juan में हो रही सत्तरवीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता(Miss World Beauty Pageant) में ख़िताब पोलैंड की कैरोलिना के नाम हुआ. कैरोलिना बेलवस्का(Karolina Bielawska) ने यह प्रतियोगिता फाइनल राउंड में मिस यूएस, मिस इंडोनेशिया, मिस मेक्सिको और मिस नदर्न आयरलैंड को हराकर जीती. उन्हें 2019 में मिस वर्ल्ड रही जमैका की टोनी एन सिंह ने ताज़ पहना कर विजेता घोषित किया. यह प्रतियोगिता सैन ह्वान ( San Juan) के कोका कोला म्यूजिक हॉल में संपन्न हुई.
टीवी शो 'उडारियां' में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, आपने देखा VIDEO?
विजयी घोषित किए जाने के बाद कैरोलिना ने अपनी ख़ुशी कुछ यूं ज़ाहिर की
जीतने के बाद कैरोलिना ने कहा कि, "मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं काम करने के लिए बेकरार हूं. पोर्टो रीको के इस ख़ूबसूरत अध्याय को मैं हमेशा याद रखूंगी." missworld.com के मुताबिक़ कैरोलिना इस वक़्त मैनेजमेंट में परा-स्नातक कर रही हैं यानी मास्टर्स डिग्री ले रही हैं. उनकी इच्छा आगे इसी विषय में डॉक्टरेट करने की है.
Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur के स्कूल डेज़ की Photo वायरल? पहचान नहीं पा रहे लोग
फर्स्ट रनर अप का है भारतीय कनेक्शन
https://www.dnaindia.com/hindi/video-video-all-you-need-know-about-sini-shetty-who-won-miss-india-2022-crown-4037271- Log in to post comments
