डीएनए हिंदी: यूक्रेन में आज रूस के हमले में भारतीय छात्र की मौत हो गई है. रूस के हमले में कर्नाटक के छात्र नवीन की मौत हो गई है. हमले के वक्त 21 साल के नवीन खारकीव की सुपरमार्केट में थे. नवीन की दो दिन पहले अपने परिवार से बात हुई थी. भारत ने नवीन की मौत के मामले में रूस और यूक्रेन के राजदूत को तलब किया है.
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी का निवासी था. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. मनोज राजन ने कहा कि गोलाबारी में हावेरी जिले के चलगेरी के मूल निवासी नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई. कई भारतीय अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं जहां रूस ने एक बड़ा सैन्य आक्रमण शुरू किया है.
MEA ने कहा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से बात कर रहे हैं जिसमें वह उन भारतीय नागरिकों के लिए "तत्काल सुरक्षित मार्ग" की भारत की मांग को दोहराएंगे जो अभी भी खारकीव और अन्य शहरों में संघर्ष क्षेत्रों में फंसे हैं. इसने कहा, "इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है."
पढ़ें- कीव की ओर तेज़ी से बढ़ रही है रूसी पैदल सेना, 40 मील लंबा है काफ़िला
पढ़ें- Russia Ukraine War: अंतरिक्ष तक पहुंची जंग, ISS को लेकर रूस-अमेरिका आमने-सामने
- Log in to post comments

Image Credit- Zee News