डीएनए हिंदी : अमेरिका में मंहगाई बढ़ रही है. बढ़ती हुई मंहगाई के साथ सरकार पर उठाए जा रहे सवालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है.  राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी इन मसलों पर काफी घेरा जा रहा है. इसी क्रम में व्हाइट हाउस (White House) में फॉक्स न्यूज़ के  कॉरेसपॉन्डेंट पीटर डूसी (Peter Doocy) ने भी जो बाइडेन (Joe Biden) से बढ़ती हुई मंहगाई के बाबत सवाल किया. जवाब में जो बाइडेन ने जो भी कहा, वह हतप्रभ करने वाला था. जैसे ही पीटर डूसी ने सवाल किया, जो बाइडेन ने उन्हें मां की गाली दी.

यह वाकिया दरअसल व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में हो रहे एक प्रेस कांफ्रेंस के वक़्त घटा. डूसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया कि 'क्या मंहगाई राजनैतिक बोझ है?' इस पर झल्लाते हुए बाइडेन ने माइक पर ही जवाब दिया 'नहीं, बहुत मंहगाई तो बहुत बड़ी निधि है. क्या बेवक़ूफ़ **** (स्टूपिड सन ऑफ़ बिच)

राष्ट्रपति द्वारा पत्रकार के इस अपमान का हिस्सा व्हाइट हाउस (White House)  की ओर से जनता के लिए  ज़ारी वीडियो फ़ीड में हटा लिया गया था.

 

फॉक्स न्यूज़ ने ज़ारी किया था मंहगाई पर एक पोल

इन दिनों अमेरिका में मंहगाई अपने चरम पर है. दिसंबर में चालीस सालों के बाद इतनी अधिक मंहगाई देखी गयी थी. इस बात पर अमेरिकी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है. कई अख़बारों और मीडियाकर्मियों ने राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल के पहले साल को विफल भी घोषित कर दिया है. फ़ॉक्स न्यूज़ ने इसी पर बीते रविवार को एक पोल भी ज़ारी किया था जिसमें यह निकल कर सामने आया था कि वोटर्स बाइडेन (Joe Biden) के सेकंड टर्म को लेकर सशंकित हैं.

 

शायद ही किसी राष्ट्रपति ने कभी किसी पत्रकार को यूं गाली दी है

सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को देखकर लोग भौंचक हो रहे हैं. उनका मानना है कि बमुश्किल ही किसी राष्ट्रपति ने किसी पत्रकार के सवाल का जवाब इस अजीब अंदाज़ में दिया होगा.पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald Trump) ने 2017 में NFL  प्लेयर्स के लिए इसी टर्म (सन ऑफ द बिच) का इस्तेमाल किया था जब वे पुलिस की बर्बरता का विरोध राष्ट्रगान के साथ कर रहे थे.

मंहगाई के संकटों सह अन्य वैश्विक समस्याओं से घिरे राष्ट्रपति बाइडेन इन दिनों ख़ासे झल्लाये रहते हैं. पिछले दिनों जब महिला पत्रकार जैकी हेनरिच ने व्लादिमीर पुतिन से जुड़ा हुआ एक सवाल किया था तब भी जो बाइडेन ने चिढ़कर कहा था कि क्या 'बेवकूफ़ी भरा सवाल है.'

राष्ट्रपति ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार ने बाइडेन के प्रति विरोध दर्ज किया  

राष्ट्रपति ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार ने राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) की आलोचना करते हुए कहा था कि महिला पत्रकार का सवाल बेहद महत्वपूर्ण था और राष्ट्रपति का जवाब बेहद ही  सेक्सिस्ट था, हालांकि सोमवार को घटी घटना पर अभी तक व्हाइट हाउस (White House) की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

 

 

Url Title
Joe Biden called journalist son of the bitch
Short Title
Joe Biden ने पत्रकार को दी मां की गाली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
joe biden
Date updated
Date published