Georgia Meloni Viral Video: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी भारत में भी बेहद पॉपुलर हैं. खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ उनके सेल्फी क्लिक कराने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बने थे, जिन्हें लेकर पीएम मोदी से उनके पहले यूट्यूब पॉडकास्ट तक में जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने भी मजाकिया सवाल पूछ लिया था. अब मेलोनी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो भारत में भी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. इस वीडियो में मेलोनी के सामने एक शख्स एक घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करने वाले अंदाज में तोहफा दे रहा है. साथ ही इसके बाद उन्हें सिर पर स्कार्फ भी ओढ़ा रहा है. यह वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
मेलोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन का है वीडियो
दरअल वायरल वीडियो बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन का है. अपना 48वां जन्मदिन मना रही मेलोनी उस समय अबू धाबी में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट में मौजूद थी. वहां उनके बर्थडे के बारे में जानकारी मिलने पर अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (PM of Albania Edi Rama) ने इस अनूठे अंदाज में उन्हें विश किया है. एडी रामा ने समिट के दौरान एक घुटने पर बैठकर मेलोनी को तोहफा देते हुए 'तांती अगुरी' (इटालियन में हैप्पी बर्थडे) गाया. फिर उन्होंने मेलोनी को एक खास स्कार्फ सिर पर ओढ़ाकर बर्थडे विश को पूरा किया. यह स्कार्फ बेहद हल्का है, जिसे अल्बानिया में बस गए एक इटैलियन डिजाइनर ने ही तैयार किया है. इस दौरान समिट में आए सभी देशों के नेता भी मौजूद रहे और सभी ने तालियां बजाकर मेलोनी के बर्थडे की खुशियां जाहिर कीं.
🇦🇱🇮🇹 Albanian PM Edi Rama knelt before Italian PM Giorgia Meloni during their visit to Abu Dhabi, presenting her with a scarf as a birthday gift and referring to her as "Your Majesty".
— kos_data (@kos_data) January 15, 2025
He also tried to place the scarf over her head like a hijab. pic.twitter.com/QSqEuuBexM
खास है इटली और अल्बानिया के संबंध
इटली और अल्बानिया के बीच बेहद मजबूत संबंध हैं. हालांकि दोनों देशों में अलग-अलग विचारधारा की सत्ता है. मेलोनी जहां दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली की नेता हैं, वहीं रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के नेता हैं. दोनों नेता आपस में अच्छे दोस्त हैं. इसी कारण इटली में समुद्री रास्ते से अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले अल्बानियाई नागरिकों को लेकर भी दोनों देशों के बीच पिछले साल समझौता हो चुका है.
खास रहा अबूधाबी में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट
अबूधाबी में जिस वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट (World Future Energy Summit) के दौरान मेलोनी का बर्थडे मनाया गया है, वह शिखर सम्मेलन भी बेहद खास रहा है. खाड़ी देशों में रिन्यूबेल एनर्जी को लेकर इस समिट की खास अहमियत थी. समिट के दौरान इटली, अल्बानिया और यूएई ने 1 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें पूरे एडियाट्रिक रीजन में समुद्र के नीचे रिन्यूबेल एनर्जी के लिए तीनों देश मिलकर इंटरकनेक्शन तैयार करेंगे. इससे पूरे इलाके में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और सतत ऊर्जा सॉल्यूशंस को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi संग सेल्फी से जिस महिला पर बने थे मीम्स, उसके सामने यूं घुटनों पर बैठा यहां का प्रधानमंत्री, देखें Viral Video