डीएनए हिंदी : भिन्न देशों में बसे यूक्रेनी नागरिक लगातार रूसी वेबसाइट को हैक कर रहे हैं और वहां युद्ध से जुड़ी हुई जानकारियां लिख रहे हैं. उनका कहना है कि वे रूस(Russia) की सरकार द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को मिटाकर रूस की जनता को युद्ध की वास्तविक सच्चाई से अवगत करवाना चाहते हैं. उन्होंने स्टेट मीडिया और और क्रेमलिन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कब्ज़ा कर लिया है.

देश नहीं पहुंच पाए तो दूर रहकर लड़ेंगे

एलेक्स होरलान यूक्रेन(Ukraine)  में ही रहना पसंद करते हैं, वे रूस के सैनिकों का मुक़ाबला बन्दूक के साथ करना चाहते थे. जब वह यूक्रेन के हवाई अड्डे बंद होने पर स्पेन में फंस गए तो उन्होंने अपनी कुशलता का इस्तेमाल रूस के ख़िलाफ़ साइबर वॉर छेड़ने के लिए किया है. रूसी वेबसाइट पर एलेक्स के किए जा रहे हमले एक वृहत लड़ाई का हिस्सा हैं. इस लड़ाई में शामिल यूक्रेनियन का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन (Ukraine) पर रूस द्वारा थोपे गए युद्ध की सही जानकारी उपलब्ध करवाना है. उनका कहना है कि वे रूसी सरकार के नज़रिये से परोसे गए तथ्य को पलट कर सच बताने की जुगत में हैं.

National Science Day : जानिए कैसे Science ने बनाया दुनिया के इन देशों को सुपर पॉवर

रूस ने शुरू किया था यह साइबर हमला, यूक्रेन के लोग ले रहे टक्कर

इस मसले पर यूक्रेन(Ukraine) के उपप्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने शनिवार को इस विषय में ट्वीट भी किया था कि हम अपनी आई टी आर्मी तैयार कर रहे हैं. गौरतलब है कि रूस पर लगातार यूक्रेन और अन्य देशों की साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप रहे हैं. रूस (Russia) के मालवेयर अधिकतर सरकारी और वित्तीय संस्थाओं पर हमला करते हैं. ब्रिटेन और अमेरिका का कहना है कि रूसी मिलिट्री हैकर ने हफ्ता पहले यूक्रेन के बैंक और सरकारी वेबसाइट हैक कर लिए थे. इसे ठीक बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था. उस हमले के बाद से ही यूक्रेन की आई टी आर्मी तैयार हुई है जो रूस के साथ साइबर लड़ाई लड़ रही है.

Url Title
IT Army of Ukraine is dealing with Russians in Cyber Space too
Short Title
रूस से ऑनलाइन टक्कर ले रही है यूक्रेन की IT Army
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cyber attack by ukraine
Date updated
Date published