डीएनए हिंदी : रक्षा प्रणाली में नई ऊंचाइयां छू रहे देश इजराइल ने एक क़दम और आगे बढ़ाते हुए एक नई लेजर-आधारित वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह जानकारों इज़रायल के रक्षा मंत्री ने ज़ारी की. 

मिसाइल भी रोक सकती है यह रक्षा प्रणाली 
गुरुवार को रक्षा प्रणाली के विषय में बात करते हुए इज़रायल के रक्षा मंत्रालय(Defence Ministry, Israel) ने बताया  कि यह काफी प्रभावी है. ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट और टैंक रोधी मिसाइल भी रोक सकती है. स्थानीय समाचार एजेंसी सिन्हुआ के इस नए सिक्योरिटी सिस्टम का विकास इज़रायल के रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान और विकास प्रभाग ने राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और एल्बिट सिस्टम्स नामक दो इज़रायली कंपनियों के साथ मिलकर किया है. 

लेज़र टेक्नोलॉजी पर डिफेन्स सिस्टम शुरू करने वाले शुरूआती देशों में एक इज़रायल 
इस परीक्षण को सफलतापूर्वक निभा लेने के बाद इजराइल(Israel) उन शुरूआती देशों में एक बन गया है जिन्होंने ऑपरेशनल इंटरसेप्शन क्षमताओं के साथ सेट स्टैण्डर्ड पर बेहतर और उच्च शक्ति वाली तकनीक विकसित कर ली है. इस बाबत ख़बर देते हुए देश के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने ट्विटर पर लिखा कि आज पहली बार एक उच्च शक्ति, इजरायल निर्मित लेजर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण सफल रहा. उन्होंने इसके ज़रिये वैश्विक स्तर पर सफलता हासिल होने की बात भी की. 

बढ़िया, सस्ता और नया डिफेंस सिस्टम विकसित करना चाहता है इज़रायल 

गैंट्ज के अनुसार इज़रायल(Israel) की चाहत एक ऐसी नई, आधुनिक और सस्ती प्रणाली के विकास की है जिससे ज़रूरी आर्थिक लाभों में मदद मिल सके. इजराइल कुशल, सस्ती और अभिनव प्रणाली विकसित करना है, साथ ही इसे जल्द से जल्द परिचालन स्थिति में लाना है. डिफेंस सिस्टम की सूचनाओं के साथ मंत्रालय ने यह भी ज़ाहिर किया कि इज़रायल की योजना आने वाले दशक में सीमाओं के साथ कई लेजर ट्रांसमीटर लगाने की है. 

 

kim Jong Un: नजर आया तानाशाह का नया रूप, महिला एंकर को गिफ्ट में दे दिया आलीशान बंगला
Hottest Place in the world: पाकिस्तान का जकोबाबाद क्यों है दुनिया का सबसे गर्म स्थान?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Israel tests new laser based air defence system
Short Title
Israel ने विकसित की नई Laser Technology Based रक्षा प्रणाली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air Defence System Isreal
Date updated
Date published