Israel Terror Attack: इजरायल में गुरुवार को एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. इजरायल के उत्तरपश्चिमी शहर हायफा में हाइवे-65 के करीब फुटपाथ पर चल रही भीड़ पर एक शख्स ने तेज गति से कार चढ़ा दी. कार के नीचे कुचलकर कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. इजरायल पुलिस ने बाद में कार चालक को शूट कर दिया है. उधर, इस घटनास्थल के करीब ही दो पुलिस अफसरों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है. इस हमले का संदिग्ध आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन बाद में उसे दबोच लिया गया है. इजरायली पुलिस ने इस हमले के पीछे आतंकियों का हाथ होने का संदेह जताया है. मामले की जांच की जा रही है. 

बस स्टेशन के बाहर किया कार से हमला
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, कार अटैक हाईवे-65 पर हायफा शहर के परडेस हन्ना-कारकुर इंटरसेक्शन के करीब एक बस स्टेशन के बाहर किया गया. मेगन डेविड एडम (MDA) के मुताबिक, यह आतंकी हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 4.18 मिनट पर हुआ, जिसमें 5 पुरुष और 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों की उम्र 20 से 70 साल के बीच है. दो घायलों की हालत गंभीर है, जबकि बाकी छह को इलाज के लिए हदीरा के हिलेल याफे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. हालांकि The Mossad नाम के ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर 10 लोगों के घायल होने का दावा किया गया है. इस पोस्ट में हमलावर को बाद में सुरक्षा बलों द्वारा गेन शमूएल में ढेर कर दिए जाने का भी दावा किया गया है. हालांकि DNA Hindi यह पुष्टि नहीं कर सकता है कि यह इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का ही एक्स हैंडल है या नहीं. 

कार सवार ने ही मारा दो पुलिस अफसरों को चाकू?
AFP की रिपोर्ट में इजरायली मीडिया के हवाले से बताया गया है कि घटनास्थलके करीब दो पुलिस अफसरों को भी चाकू मारा गया है. इस हमले के संदिग्ध को बाद में गेन शमूएल से गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट में इजराय पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने सदिग्ध वाहन को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट करने के बाद संदिग्ध आरोपी को दबोच लिया है, जिसने लोगों के ऊपर कार चढ़ाई है. प्राथमिक जांच  में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार व्यक्ति उन लोगों में शामिल है, जिन्होंने हमले को अंजाम दिया है. इसी हमलावर ने लोगों के ऊपर कार चढ़ाने के बाद पुलिस अफसरों को चाकू मारा और इसके बाद भागने की कोशिश में एक पुलिस वाहन से टकरा गया. मामले की आगे जांच की जा रही है. अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

इजरायल में हमास और हिजबुल्लाह, दोनों आतंकी संगठन एक्टिव
इजरायल में फिलीस्तीन का आतंकी संगठन हमास और लेबनान का आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह एक्टिव है. इन दोनों के खिलाफ ही इजरायल ने पिछले डेढ़ साल से भीषण युद्ध छेड़ रखा है, जिसमें उसने रॉकेट हमलों से गाजा पट्टी को पूरी तरह ध्वस्त करके रख दिया है. उधर, इजरायल ने लेबनान में भी हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए हैं, जिनमें उनका चीफ भी मारा गया है. ऐसे में दोनों में से कोई भी संगठन इजरायल के अंदर इस आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Israel Terror attack high speed vehicle rams pedestrians stabbed two isreal policeman in Haifa several injured and died read israel News
Short Title
सड़क चलते लोगों को कार से कुचला, दो पुलिस अफसरों को चाकू मारे, Israel में फिर टै
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Terror Attack
Date updated
Date published
Home Title

सड़क चलते लोगों को कार से कुचला, दो पुलिस अफसरों को चाकू मारे, Israel में फिर टैरर अटैक

Word Count
603
Author Type
Author