डीएनए हिंदी: Israel Hamas Conflict Updates- फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के खिलाफ चल रही लड़ाई में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. IDF ने हमास कमांडर अस्सेम अबू रकाबा को मार गिराने का दावा किया है, जो हमास की एयरफोर्स का प्रमुख था. IDF के मुताबिक, रकाबा ने ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान पैराशूट से लड़ाकों को इजरायली धरती पर उतारने का प्लान बनाया था. इस तरीके से हमास के लड़ाके इजरायली डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर बेहद अंदर तक घुसने में सफल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने बड़े पैमाने पर हिंसा की थी. इस हमले के बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. उधर, इजरायल ने यह भी दावा किया है कि वह गाजा पट्टी में जमीनी हमले और ज्यादा बढ़ाने जा रहा है. उधर, हमास ने भी इजरायली हमले का पूरी ताकत से जवाब देने की घोषणा की है.

आपको 5 पॉइंट्स में इजरायल के हमास के खिलाफ युद्ध से जुड़े ताजा अपडेट्स बताते हैं-

1. बंधकों को छुड़ाने के लिए जमीनी हमले तेज करेगा इजरायल

इजरायल ने गाजा पट्टी में बंधकों को छुड़ाने के लिए अपने जमीनी हमले और ज्यादा तेज करने का निर्णय लिया है. रॉयटर्स से इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने इसकी पुष्टि की है. हगारी ने रॉयटर्स से कहा कि पिछले कुछ दिन में गाजा के अंदर जमीनी हमले किए गए हैं. अब ग्राउंड फोर्स अपने ऑपरेशन को और ज्यादा तेज करने जा रही है. ऑनलाइन न्यूज आउटलेट Visegrad24 ने इजरायली टैंकों के गाजा में फायरिंग के वीडियो ट्वीट किए हैं, जिनमें बेहद तेज आवाज सुनने को मिल रही है. गाजा में जमीनी हमले बढ़ाने के फैसले से जुड़े दो इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला गुरुवार रात को इजरायली वॉर कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस फैसले का कारण हमास के साथ बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही बातचीत में कोई पॉजिटिव संकेत सामने नहीं आने को बताया जा रहा है,

2. रकाबा ही करा रहा था इजरायल पर ड्रोन अटैक

इजरायली सेना के अटैक में मारा गया अस्सेम अबू रकाबा ही इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड था. रकाबा ने ही 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी पैराशूट व पैराग्लाइडर से सीधे इजरायल में उतारने की योजना बनाई थी. साथ ही वह इजरायली मिलिट्री पोस्ट्स पर हमला करने की योजना का भी मास्टरमाइंड था. 

3. गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन से इंटरनेट हुआ ठप

लड़ाई के बीच में इजरायली सेना की तरफ से गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने के बाद से वहां इंटरनेट व फोन सर्विस बंद है. द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इससे करीब 23 लाख लोग बाहरी दुनिया के साथ ही एक-दूसरे से भी कट गए हैं.

4. हमास की सुरंगों को निशाना बना रही इजरायली वायुसेना

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियल एडमिरल डेनियल हगारी के मुताबिक, इजरायली फाइटर जेट हमास की तरफ से बनाई सुरंगाों व अन्य निर्माण को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर फिलिस्तीनियों को दक्षिण गाजा चले जाने की चेतावनी दी है, क्योंकि इजरायली सेना उत्तरी गाजा में जमीनी हमलों को और ज्यादा बढ़ाने जा रही है.

5. हमास का दावा- इजरायली सेना को दे रहे कड़ी टक्कर

हमास के मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेट ने कहा कि उसके लड़ाके इजरायली सेना को उत्तरपूर्वी गाजा में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हमास ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों और इजरायली सेना की बेत हानून शहर और गाजा के सेंट्रल एरिया अल-बुरजी में कड़ी टक्कर हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Israel Hamas war updates israeli force claimed hamas commander death who helped 7 oct attack real latest news
Short Title
इजरायल ने पैराशूट अटैक कराने वाला हमास कमांडर ढेर किया, 8 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Palestine Conflict Updates: इजरायली टैंक लगातार गाजा में आगे बढ़ रहे हैं.
Caption

Israel Palestine Conflict Updates: इजरायली टैंक लगातार गाजा में आगे बढ़ रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल ने पैराशूट अटैक कराने वाला हमास कमांडर ढेर किया, 5 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा अपडेट्स

Word Count
601