डीएनए हिंदी: World News in Hindi- हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर चुके इजरायल में एक अहम राजनीतिक बदलाव हुआ है. इजरायल में अल्पमत की सरकार चला रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को विपक्ष का साथ मिल गया है. नेतन्याहू और प्रमुख विपक्षी दल नेशनल यूनिटी पार्टी के मुखिया बेनी गेंट्ज मिलकर 'इमरजेंसी गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी' का गठन करने पर सहमत हो गए हैं. इसका मतलब है कि हमास के खिलाफ युद्ध अब नेतन्याहू को विपक्षी दल का पूरा समर्थन मिल गया है. उधर, हमास ने एक बार फिर इजरायल पर रॉकेटों की जबरदस्त बौछार की है. हमास की मिलिट्री विंग अल-कासिम ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हमले का दावा किया है. इससे एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. अश्कलोन में भी एक हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरे हैं. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. इजरायल की तरफ से गाजा में किए जा रहे भीषण हमले की आलोचना करने वालों में तुर्किए भी शामिल हो गया है. तुर्किए के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोगन ने गाजा में इजरायली हमले को पलटवार की बजाय नरसंहार बताया है और इसे तत्काल बंद करने की अपील की है.

क्या होगा इजरायल में इमरजेंसी सरकार बनने के बाद

इमरजेंसी सरकार में पीएम नेतन्याहू और विपक्षी नेता गेंट्ज मिलकर एक वॉर कैबिनेट का गठन करेंगे. यह कैबिनेट युद्ध से जुड़े सभी फैसले लेगी. इस कैबिनेट में नेतन्याहू, गेंट्ज और रक्षा मंत्री योआव गालेंट भी शामिल होंगे. हमास से युद्ध के खत्म होने तक इससे इतर कोई भी नीति या कानून लागू नहीं किया जाएगा.

दक्षिणी इजरायल में गिरे हमास के दर्जनों रॉकेट

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड्स ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले को इजरायल के फिलिस्तीनी नागरिक इलाकों में हमले का जवाब बताया है. हालांकि इजरायली अधिकारियों ने एयरपोर्ट तक एक भी रॉकेट नहीं पहुंचने का दावा किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिणी मिसाइल में लगातार धमाके ही धमाके सुनाई दे रहे हैं. अल-कासिम ब्रिगेड्स ने दक्षिणी इजरायल में दर्जनों रॉकेट बरसाए हैं. इनमें से कुछ इजरायल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को चकमा देकर निशाने पर लगे हैं, जबकि बाकी को आयरन डोम ने आसमान में ही नष्ट कर दिया है.

अश्कलोन शहर में हर तरफ दिख रहे घायल

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के अश्कलोन शहर पर हमास ने सबसे ज्यादा रॉकेट हमले किए हैं. इसके चलते शहर में हर तरफ घायल दिखाई दे रहे हैं. अश्कलोन के ब्राजीलाई हॉस्पिटल पर भी रॉकेट गिरा है. हालांकि वहां किसी के भी घायल होने की खबर नहीं मिली है. हॉस्पिटल का चाइल्ड डवलपमेंट सेंटर इस हमले में नष्ट हो गया है.

अर्दोगन बोले- युद्ध में भी नैतिकता होती है, जो दिख नहीं रही है

तुर्किए के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोगन ने गाजा में इजरायली सेना की तरफ से आम सप्लाई ब्लॉक करने और भयानक बमबारी करने की आलोचना की है. अर्दोगन ने इसे पलटवार के बजाय नरसंहार बताते हुए कहा कि युद्ध में भी एक नैतिकता होती है, लेकिन वीकएंड में जिस तरह से बमबारी हुई है, उसने 'नैतिकता' को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. अर्दोगन ने बाकी देशों से अपील करते हुए कहा है कि दुनिया को एकतरफा समर्थन में अंधा नहीं होना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Israel hamas war updates Benjamin Netanyahu Benny Gantz form emergency government hamas rockets attack
Short Title
इजरायल में पीएम नेतन्याहू को मिला विपक्ष का साथ, बनाई इमरजेंसी सरकार, हमास ने फि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Hamas War Updates: इजरायली के हमले के बाद गाजा में लगातार शव मिल रहे हैं.
Caption

Israel Hamas War Updates: इजरायली के हमले के बाद गाजा में लगातार शव मिल रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल में पीएम नेतन्याहू को मिला विपक्ष का साथ, बनाई इमरजेंसी सरकार, हमास ने फिर बरसाए रॉकेट

Word Count
568