डीएनए हिंदी: हमास और इजराइल के बीच खूनी जंग छिड़ गई है. हमास के आतंकियों ने गजा पट्टी से शनिवार को अचानक इजराइल पर 5,000 रॉकेट दागे थे. इस हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में 14 अमेरिकी नागरिक भी शुमार थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की कड़ी निंदा ही है. उन्होंने आतंकी संगठन हमास की भरपूर जवाब देने की बात कही है. जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जमीनी स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. हमास के खिलाफ इस जंग में अमेरिका पूरी तरह से इजराइल के साथ है. अमेरिका, आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करता है.
बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत में अमेरिका ने उन देशों के सहयोग और समर्थन का भी जिक्र किया, जो इजराइल के साथ हैं. अमेरिका ने निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमलों को दुखद बताया है. हमास ने शनिवार को नागरिक इलाकों को को निशाना बनाकर रॉकेट बरसाए थे. इस हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. इजराइल ने भी गजा पट्टी को निशाना बनाकर हमास के ठिकानों को तबाह किया था.
इसे भी पढ़ें- Gaganyaan Mission: तैयार हो गया भारत का गगनयान, जानिए कब से शुरू होगी टेस्ट उड़ान
इजराइल के साथ खड़ा है अमेरिका
राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि इजराइल में हमास के क्रूर नरसंहार के बाद अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है. अमेरिका ने हमले को गलत ठहराया है. मध्य प्रदेश में युद्ध छिड़ने पर इजराइल की सैन्य सहायता का भी वादा अमेरिका ने किया है. जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस स्टेट डाइनिंग रूम में कहा, 'इस समय, हमें बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए. हम इजराइल के साथ खड़े हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजराइल के पास अपने नागरिकों की देखभाल करने, अपनी रक्षा करने और इस हमले का जवाब देने के लिए आवश्यक सब कुछ है. आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं है. कोई बहाना नहीं है.'
हमास ने मारे हजारों इजराइली नागरिक
हमास के इस हमले में कम से कम 1,000 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं. 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है. हमास के आतंकवादी गजा पट्टी में बैठकर इजरायली सीमा पर धावा बोल दिए. इजराइल ने गजा पर हमलों का जवाब दिया है. मंगलवार को गजा पट्टी पर भीषण बमबारी हुई है.
यह भी पढ़ें- AAP MLA अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर 12 घंटे चली ED की छापेमारी, जानें पूरा मामला
'हमास आतंकी संगठन, मकसद यहूदियों का खात्मा'
जो बाइडेन ने हमास को आतंकवादी संगठन बताया है. उन्होंने कहा है कि इस संगठन का मकसद यहूदियों को मारना है. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे माता-पिता का कत्लेआम कर दिया गया. उन्होंने इजरायली शिशुओं की हत्या, होलोकॉस्ट से बचे लोगों को बंदी बनाए जाने, महिलाओं के साथ बलात्कार और पूरे परिवारों की हत्या का भी जिक्र किया. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से जंग के ऐलान के चौथे दिन अमेरिका ने कहा है कि इजरायल को जवाब देने का अधिकार है और वास्तव में जवाब देना उसका कर्तव्य है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हमास अब होगा खत्म, इजराइल अमेरिका ने खाई कसम, मिलकर लड़ेंगे जंग