डीएनए हिंदी: ईरान (Iran) का एक लड़ाकू विमान इंजन (Fighter Plane Crashes) में खराबी के चलते शनिवार को इस्फहान शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में विमान के दोनों पायलट बच गए. इरना समाचार एजेंसी ने कहा कि पायलटों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान ग्रुम्मान एफ-14 टॉमकैट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ईरान की वायुसेना के पास 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिका निर्मित सैन्य विमान हैं और टॉमकैट एफ-14 अमेरिका निर्मित है. इसके पास रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं.

यह भी पढ़ें- Trollers हो जाएं सावधान, इस देश में ट्रोलिंग करने पर होगी जेल और लगेगा लाखों का जुर्माना 

 दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों ने ईरान के लिए कलपुर्जे प्राप्त करना और पुराने होते विमानों का रखरखाव कठिन बना दिया है.

ये भी पढ़ें- Knowledge News: छींकते वक्त क्यों बंद हो जाती हैं आंखें, क्यों आती है आवाज?

Iran सरकार की बढ़ सकती हैं दिक्कतें
बता दें कि ईरान में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक संकट चल रहा है. श्रम, कल्याण और सामाजिक मामलों के मंत्री होज्जतुल्ला अब्दुलमालकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रिपोट्स के मुताबिक, होज्जतुल्ला ने ईरान में बिगड़ते आर्थिक हालात की वजह से इस्तीफा दिया है.ईरान में मुद्रास्फीति दर लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. इब्राहिम रईसी सरकार पर दवाब बनना भी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि होज्जतुल्ला के इस्तीफे के बाद से सरकार की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Iran fighter plane crashes exported from US during Islamic Revolution
Short Title
Iran का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ईरान का फाइटर विमान
Caption

ईरान का फाइटर विमान 

Date updated
Date published
Home Title

Iran का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, इस्लामिक क्रांति के दौरान US से खरीदा था