World News in Hindi: अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपनी लापता पत्नी की हत्या का आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्जीनिया पुलिस (Virginia Police) ने यह गिरफ्तारी उन गूगल सर्च के आधार पर की है, जो कथित हत्यारोपी पति ने की थी. इनमें 'आप कितनी जल्दी पुनर्विवाह कर सकते हैं' जैसी गूगल सर्च शामिल हैं. इसके अलावा उन पर पत्नी के लापता होने परकुछ ऐसे आयटम्स की शॉपिंग करने का भी आरोप है, जो उन्हें संदेह के घेरे में डालते हैं. मामले में आगे जांच की जा रही है. फिलहाल पत्नी की लाश तलाशने की कोशिश की जा रही है.

नेपाल की रहने वाली थी आरोपी की पत्नी
वर्जीनिया में रहने वाले भारतीय मूल के 33 वर्षीय नरेश भट्ट की 28 वर्षीय पत्नी ममता काफले भट्ट पिछले कुछ समय से लापता हैं. ममता काफले नेपाल की रहने वाली थी, जिन्हें आखिरी बार 29 जुलाई को देखा गया था. इसके बाद से वे लापता हैं और अब तक ना तो उनकी कहीं लोकेशन मिली है और ना ही उनका शव बरामद हुआ है. Hindustan Times की रिपोर्ट में कोर्ट रिकॉर्ड के हवाले से बताया गया है कि वर्जीनिया पुलिस ने नरेश भट्ट को उनकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. भट्ट पर प्रिंस विलियम कंट्री सर्किट क्रिमिनल डिविजन ने दो आरोप लगाए गए हैं. वर्जीनिय ग्रैंड ज्यूरी ने मानासस पार्क इलाका निवासी भट्ट के खिलाफ उनकी पत्नी की हत्या और शव को गायब करने के आरोप तय किए हैं. ये आरोप अधिकारियों द्वारा ममता के लापता होने से कुछ सप्ताह पहले भट्ट की गूगल सर्च हिस्ट्री में संदिग्ध सर्च किए जाने और संदिग्ध आयटम्स की खरीदारी करने को सबूत के तौर पर पेश किया है.

29 जुलाई से गायब ममता 5 अगस्त को घोषित की गई थी लापता
ममता के लापता होने की खबर भट्ट ने अथॉरिटीजी को नहीं दी थी. ममता को आखिरी बार 29 जुलाई को देखा गया था, लेकिन उन्हें 5 अगस्त को तब लापता घोषित किया गया, जब उनके काम पर नहीं आने के बाद स्थानीय पुलिस उनके स्वास्थ्य के बारे में जांच करने के लिए घर पहुंची थी.

अलग होने की प्रक्रिया से गुजर रहे थे ममता और नरेश
WUSA9 की रिपोर्ट के मुताबिक, ममता को मृत मान लिया गया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान उनके पति नरेश भट्ट ने बताया कि वे दोनों अलग होने की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि अप्रैल में नरेश भट्ट ने ऑनलाइन सर्च में 'पत्नी की मौत के कितने दिन बाद दोबारा शादी कर सकते हैं', 'पत्नी की मौत के बाद कर्ज का क्या होगा' और 'क्या होगा यदि वर्जीनिया में पत्नी लापता हो जाए' जैसे टॉपिक तलाशे थे. 

जांच में मिले हैं भट्ट के खिलाफ मजबूत सबूत
जांच में पाया गया कि भट्ट ने लोकल वॉलमार्ट स्टोर से भट्ट ने तीन चाकू खरीदे थे, जिनमें से दो अब भी लापता हैं. अभियोजकों ने सर्विलांस फुटेज भी पेश की हैं, जिसमे भट्ट को एक अन्य वॉलमार्ट स्टोर से सफाई करने वाले केमिकल खरीदते हुए पाया गया है. अभियोजकों का दावा है कि नरेश भट्ट ने पत्नी के लापता होने के ठीक बाद खून के धब्बे लगे बाथ मैट और बैग को कूड़ा नष्ट करने वाली मशीन में डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की है. हालांकि भट्ट के वकील ने उसकी पत्नी के अब भी जिंदा होने का दावा किया है, लेकिन DNA सबूतों ने उनके घर पर पत्नी के खून के धब्बे होने की पुष्टि की है. इसके आधार पर ही उसकी हत्या करने के बाद शव को नष्ट किए जाने का दावा किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian origin man searched for remarry on Google arrested by Virginia police in wife murder charge in US read world news in hindi
Short Title
'कितनी जल्दी कर सकते हैं दोबारा विवाह' Google पर सर्च करते ही भारतीय गिरफ्तार, ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय मूल के व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गूगल सर्च हिस्ट्री के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- Manassas Park Police Department/X)
Caption

भारतीय मूल के व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गूगल सर्च हिस्ट्री के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- Manassas Park Police Department/X)

Date updated
Date published
Home Title

'कितनी जल्दी कर सकते हैं दोबारा विवाह' Google पर सर्च करते ही भारतीय गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

Word Count
623
Author Type
Author