India-Pakistan War: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला जोरदार तरीके से लिया है. मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इसके बाद दोनों देशों के बीच जंग की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि पाकिस्तान ने इसका बदला लेने का ऐलान किया है. दक्षिण एशिया की दो सबसे बड़ी सैन्य शक्तियों के बीच की इस घटना पर पूरी दुनिया ने रिएक्ट किया है. दो दिन पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर हमले की संभावना देखते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करने वाले मुस्लिम देशों ने भी भारतीय हमले पर प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं कि मुस्लिम देश भारत या पाकिस्तान, किसके समर्थन में खड़े हैं.
यह भी पढ़ें- 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त' Indian Army की मामूली स्ट्राइक से ही थर्राया पाकिस्तान, जान लीजिए कितनी है पूरी ताकत
कतर बोला- राजनयिक तरीके से खोजें हमले का हल
कतर ने भारत और पाकिस्तान से इस संकट का समाधान आपसी बातचीत से राजनयिक तरीके से निकालने की अपील की है. कतर विदेश मंत्रालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बयान में कहा,'कतर भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव से चिंतित है. दोनों देश से इस संकट का हल राजनयिक तरीके से खोजने की अपील की गई है. आपसी तनाव कम करने के लिए भारत-पाकिस्तान को बातचीत का रास्ता खोलने पर जोर देना चाहिए. दोनों देश सकारात्मक बातचीत से अनसुलझे मुद्दों को हल कर सकते हैं.'
तुर्किए बोला- हम पाकिस्तान के साथ
तुर्किए ने भारत और पाकिस्तान से 'कॉमन सेंस' का इस्तेमाल करने की अपील की है. तुर्किए के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,'हम 22 अप्रैल के हमले (Pahalgam Attack) की जांच करने की पाकिस्तान की मांग का समर्थन करते हैं. भारत के लेटेस्ट मिलिट्री एक्शन ने एक ऑलआउट वॉर शुरू होने का खतरा पैदा कर दिया है. दोनों देशों को ऐसे में विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए.'
'दोनों देश आपसी तनाव घटाएं' यूएई ने की अपील
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी भारत और पाकिस्तान से आपसी तनाव घटाने की अपील की है. दोनों देशों में तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय शांति भंग होने का खतरा जताते हुए UAE के डिप्टी पीएम व विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायद ने कहा,' भारत और पाकिस्तान को संयम बरतना चाहिए, तनाव घटाना चाहिए और आगे ऐसी स्थिति पैदा होने से बचना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए खतरा बन सकती है.'
बांग्लादेश बोला- हम बारीकी से रख रहे नजर
पिछले दिनों पाकिस्तान के करीब आए और भारत से दूर गए बांग्लादेश ने भी दोनों देशों के बीच संघर्ष पर चिंता जताई है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा,'बांग्लादेश सरकार की दोनों पड़ोसी देशों के बीच के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर है. बांग्लादेश को उम्मीद है कि क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता की भावना को देखते हुए कूटनीतिक प्रयासों से आपसी तनाव कम हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक शांति कायम होगी.'
तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री पहुंच रहे भारत
भारत की इस कार्रवाई के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के बुधवार को नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है. अब्बास दो दिन के लिए भारत आ रहे हैं. वह पाकिस्तान से आ रहे हैं, जहां भारतीय हमले की रात में वे पाकिस्तान सरकार के मेहमान के तौर पर ठहरे हुए थे. अब्बास ने दोनों देशों से शांति रखने की अपील की है. मंगलवार को हमले के समय पाकिस्तान में ही मौजूद अब्बास वहां से सीधे भारत आ रहे हैं. वह 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की यात्रा करने वाले पहले विदेश राजनयिक हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारत को Operation Sindoor पर मिला दुनिया का साथ, मुस्लिम देश जानिए किसके सााथ दिखे