Fact Check: भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान के झूठे दावे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नकली वीडियो से लेकर नकली फोटो तक शेयर करके अपनी खिल्ली उड़वा चुके पाकिस्तानी मंत्रियों और अधिकारियों का यह कारनामा बदस्तूर जारी है. अब पाकिस्तानी के उपप्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसका सच सामने आने के बाद पाकिस्तानी मीडिया भी कह रहा है कि वे इस हरकत पर शर्मिंदा हैं. विदेश मंत्री का भी पद संभाल रहे इशाक डार ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन यानी सीनेट को संबोधित करते हुए कोरा झूठ बोल दिया. सीनेट में पाकिस्तानी वायु सेना (Pakistan Air Force) की तारीफ करते हुए डार इतने खो गए कि उन्होंने एक फर्जी स्क्रीनशॉट से अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश की. डार ने ब्रिटिश न्यूजपेपर टेलीग्राफ की एक न्यूज कटिंग शेयर की, जिसका हैडिंग था,'पाकिस्तान एयरफोर्स आसमान की निर्विवादित शहंशाह.' डार की यही कोशिश पाकिस्तान के लिए शर्मंदिगी का कारण बन गई है, क्योंकि यह AI से बनाई गई झूठी फोटो निकली है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और डार ने वहीं से इसे उठाकर बिना चेक किए सीधे अपनी संसद में सबूत के तौर पर पेश कर दिया.
पीआईबी फैक्ट चेक ने खोली पाकिस्तानी झूठ की पोल
पाकिस्तानी डिप्टी पीएम के इस झूठ की पोल प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (Press Information Bureau of India) के फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में खुल गई. PIB की फैक्टचेक यूनिट ने पाया कि सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही यह इमेज ब्रिटिश न्यूजपेपर 'The Daily Telegraph' के फ्रंट पेज पर छपने का दावा किया जा रहा है, जिसकी हेडलाइन है, Pakistan Air Force: The undisputed king of the skies. पीआईबी ने फैक्टचेक टूल्स की मदद से जांचने के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में इस इमेज के नकली होने का खुलासा किया. पीआईबी ने लिखा,'यह इमेज AI-Generated है और इस तस्वीर में किया जा रहा दावा झूठा है. द डेली टेलीग्राफ ने कभी भी ऐसा आर्टिकल पब्लिश नहीं किया है.'
An image circulating on social media claims to show the front page of UK-based newspaper The Daily Telegraph, featuring a headline that reads: "Pakistan Air Force: The undisputed king of the skies” dated 10th May 2025#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 16, 2025
✔️This claim is #false
✔️The image being… pic.twitter.com/8hxskb5aM4
पाकिस्तानी मीडिया ने ही उड़ा दी डार के दावे की धज्जियां
भारतीय पीआईबी के बाद पाकिस्तानी लोकल मीडिया ने भी डार के दावे का फैक्ट चेक करके उसकी धज्जियां उड़ा दी. पाकिस्तानी न्यूजपेपर Dawn ने भी इशाक डार के दावे का फैक्ट चेक करते हुए कहा कि टेलीग्राफ ने ऐसी कोई रिपोर्ट पब्लिश नहीं की है. डॉन ने रिपोर्ट में कहा,'पाकिस्तान के डिप्टी पीएम की तरफ से शेयर की गई जानकारी झूठी है और द डेली टेलीग्राफ ने ऐसी कोई रिपोर्ट पब्लिश नहीं की है, जिसमें यह कहा गया है कि पाकिस्तान वायु सेना आसमान की शहंशाह है.'
अमृतसर के मिलिट्री बेस पर एयर स्ट्राइक की भी शेयर की थी झूठी तस्वीर
पाकिस्तान के मंत्रियों का अपनी इज्जत बचाने के लिए झूठे वीडियो और तस्वीरों से भ्रामक जानकारी शेयर करने का यह पहला मौका नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की कथित कार्रवाई में पंजाब के अमृतसर स्थित एक मिलिट्री बेस पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक को लेकर भी झूठा दावा किया गया था. PIB फैक्ट चेक में यह झूठ सामने आ गया था कि पाकिस्तान ने अपने इस दावे में जो तस्वीर इस्तेमाल की हैं, वे साल 2004 की चर्चित वाइल्डफायर की थीं.
भाजपा नेताओं ने इसके बहाने कसा राहुल गांधी पर तंज
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम के झूठे दावे के बहाने से भाजपा नेताओं ने लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है. भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान के अतिपोषित, ओवर मेडल्ड जनरलों की सिर खुजलाने वाली बेवकूफी भरी बातें. मैंने पहले भी कहा है कि यह सब कोई मदद नहीं कर सकता. पाकिस्तानी सेना के अलावा केवल एक ही संगठन है, जो इस आधार पर काम करता है कि 'लोग मूर्ख हैं, इसलिए झूठ बोलो' और वह संगठन राहुल की कांग्रेस है. चंद्रशेखर के बाद भाजपा के IT सेल चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी कहा,'अपनी इमेज बचाने के लिए डिप्टी पीएम इशाक डार ने अपने देश की सीनेट को यह दावा करके गुमराह किया है कि टेलीग्राफ ने पाकिस्तान वायु सेना को आसमान का निर्विवाद शहंशाह घोषित किया है, यह दावा इतना अपमानजनक था कि पाकिस्तान के अपने प्रमुख समाचार पत्र डॉन को भी फैक्ट चेक करने और इसे खारिज करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan Air Force है 'निर्विवाद King'? पाक डिप्टी पीएम ने किया ऐसा दावा, पाकिस्तानी भी हुए शर्मिंदा