डीएनए हिंदी: भारत दौरे पर मिले सम्मान और प्यार ने ब्रिटेन के पीएम का दिल जीत लिया है. उन्होंने इसके लिए अपने अच्छे दोस्त पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें भारत आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह अमिताभ बच्चन या सचिन तेंदुलकर हों. 2 दिनों के इस दौरे के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच कई अहम करार भी हुए हैं.
'अमिताभ बच्चन या सचिन तेंदुलकर जैसा लग रहा है'
बता दें कि जॉनसन ने आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की है. गुरुवार को उन्होंने अहमदाबाद के गांधी आश्रम का दौरा किया था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. अहमदाबाद में हुए भव्य स्वागत पर उन्होंने कहा, 'यहां ऐसा शानदार स्वागत हुआ है कि लग रहा है मैं ही अमिताभ बच्चन या सचिन तेंदुलकर हूं.' बता दें कि ब्रिटेन में भारतीय फिल्में और क्रिकेट खिलाड़ी काफी लोकप्रिय हैं.
पढ़ें: क्यों खास है ब्रिटिश प्रधानमंत्री Boris Johnson का भारत दौरा?
भारत और ब्रिटेन को बताया अच्छा दोस्त
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध इस दौर की सबसे शानदार मित्रताओं में शुमार है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा कि वार्ता अच्छी रही है. इनसे हमारे संबंधों को मजबूती मिली है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन भारत पर केंद्रित मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस बनाने पर काम कर रहा है, जिससे रक्षा खरीद में कम समय लगेगा.
कोविड वैक्सीन के लिए भारत का शुक्रिया
बोरिस जॉनसन दुनिया भर में अपने चुटीले जवाब और वाक् कौशल के लिए भी लोकप्रिय हैं. भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बांह पर कोविड-19 वैक्सीन लगी है और यह वैक्सीन भी भारतीय है. मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और इसके लिए भी भारत को शुक्रिया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Boris Johnson स्वागत से इतने खुश कि बोले- 'लग रहा है अमिताभ बच्चन या तेंदुलकर हूं'