India Canada Row: भारत और कनाडा के रिश्ते रोजाना रसातल की तरफ जाते दिख रहे हैं. पिछले साल कनाडा में भारत में वांछित खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की सरेआम हत्या से ये रिश्ते बिगड़े थे, जिसका आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर लगाया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तनातनी और राजनयिकों को निष्कासित करने जैसी कार्रवाई जारी है. भारत लगातार कनाडाई पीएम पर कनाडा में बैठे सिख समुदाय के वोट के लिए राजनीति करने का आरोप लगा रहा है. अब अमेरिका में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐसा दावा कर दिया है, जो भारतीय आरोपों को सच्चा साबित कर रहा है. साथ ही जिसका जवाब देना कनाडाई प्रधानमंत्री के लिए बेहद भारी होने जा रहा है. पन्नू ने दावा किया है कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ सीधे संपर्क में है. तीन साल से चल रही इस दोस्ती में पन्नू ने ही भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए ट्रूडो को जानकारी मुहैया कराई है. 

टीवी इंटरव्यू में कबूल किए हैं सीधे रिश्ते

गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannnun) ने जस्टिन ट्रूडो के साथ अपने सीधे रिश्ते होने की बात टीवी इंटरव्यू में कबूल की है. कनाडा के सीबीसी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पन्नू ने यहां तक दावा किया है कि सोमवार को कनाडा ने उसके कहने पर ही छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित किया है. 

'भारत सरकार रच रही मेरी हत्या की साजिश'

पन्नू ने मोदी सरकार पर उसकी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. पन्नू ने कहा,'मौत की तारीख उसी दिन तय हो जाती है, जिस दिन आप पैदा होते हैं. इसलिए मैं भारत सरकार की मेरे खिलाफ लगातार रची जा रही हत्या की साजिशों से नहीं डरता हूं. लेकिन मैं जीवितर रहकर ही खालिस्तान आंदोलन चला पाऊंगा. इसी कारण मैं खुद सुरक्षित रखने और दुनिया भर में खालिस्तानी कैंपेन जारी रखने के लिए सभी सुरक्षा उपाय अपना रहा हूं.

'सिख समुदाय के लिए पक्षपाती है भारत सरकार'

पन्नू से जब यह पूछा गया कि उसकी हत्या की साजिश को लेकर भारत सरकार ने जांच कमेटी का गठन किया है. विक्रम यादव को गिरफ्तारी किया है. इस पर पन्नू ने कहा,'यह समिति दिखावटी है, जिसके निष्कर्ष लीपापोती वाले आएंगे. हर सभी जानते हैं कि खालिस्तानियों के साथ इंडियन जस्टिस सिस्टम का क्या अनुभव रहा है. हम उनके संविधान को नहीं मानते तो उनका जस्टिस सिस्टम पक्षपातपूर्ण है. भारत सरकार सिख समुदाय के प्रति हमेशा पक्षपाती होती है. खासतौर पर अपने खिलाफ आलोचनात्मक असहमति रखने वालों से वह पक्षपात करती है.

'विक्रम यादव का सीधा कनेक्शन पीएम मोदी से'

पन्नू ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की साजिश में गिरफ्तार विक्रम यादव का सीधा कनेक्शन पीएम मोदी से है. पन्नू ने कहा,'भारती की समिति को अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया है कि यह व्यक्ति RAW में काम करता है, जो NSA अजीत डोभाल को सीधे रिपोर्ट करता है. डोभाल सीधे पीएम को रिपोर्ट करते हैं. ऐसे में यह समिति केवल अमेरिका-कनाडा के सामने यह कवर अप करने की कोशिश है कि हत्या की साजिश की जांच हो रही है. असल में वे जांच नहीं करेंगे बल्कि ये जांचेंगे कि मेरी हत्या कैसे नहीं की जा सकी. क्या गलत हुआ?' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India Canada Row khalistani terrorist gurpatwant singh pannun claimed direct friendship with PM justin trudeau
Short Title
'ट्रूडो से होती है मेरी सीधी बात' खालिस्तानी आतंकी पन्नू के दावे का जवाब नहीं दे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gurpatwant Pannun Case
Date updated
Date published
Home Title

'ट्रूडो से होती है मेरी सीधी बात' खालिस्तानी आतंकी पन्नू के दावे का जवाब नहीं दे पाएंगे Justin Trudeau

Word Count
562
Author Type
Author