डीएनए हिन्दी: पाकिस्तान के वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रैली पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस फायरिंग में इमरान खान के पैर में गोली लगी. एक शख्स की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए हैं. गोली लगने के बाद घायल इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें इमरान खान को कुछ लोगों ने सहारा दे रखा है और अस्पताल लेकर जा रहे हैं. वीडियो में हम देख रहे हैं कि दर्द के बावजूद इमरान खान के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही है और वह हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी कर हैं.
अस्पताल में इलाज के दौरान इमरान खान ने कहा कि यह मेरी दूसरी जिंदगी है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम दोबारा लड़ेंगे.
गोली लगने के बाद इमरान खान ने कंटेनर से बाहर आकर यूं दिखाई जिंदादिली #ImranKhan #Pakistan pic.twitter.com/EHP0Fqv8hC
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 3, 2022
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हम देखते हैं कि इमरान खान अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे हैं तभी हमलावर गोलियां चला देता है. वीडियो में गोली की आवाज साफ-साफ सुनाई दे रही है. जैसे ही इमरान खान को गोली लगती है वह झुक जाते हैं और उनकी जान बच जाती है.
इमरान खान की रैली में यूं चली ताबड़तोड़ गोलियां #ImranKhan #Pakistan pic.twitter.com/kwXYCGyizt
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 3, 2022
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है.उन्होंने इमरान खान और अन्य घायलों के तुरंत स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है. गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने पंजाब को मुख्य सचिव को घटना पर तुरंत रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया है.
I condemn the incident of firing on PTI Chairman Imran Khan in the strongest words. I have directed Interior Minister for an immediate report on the incident.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 3, 2022
I pray for the recovery and health of PTI chairman & other injured people. 1/2
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दर्द में भी चेहरे पर मुस्कुराहट... देखें, गोली लगने के बाद जिंदादिल इमरान खान का वीडियो