डीएनए हिंदी: कहते हैं कि मजहब, मुल्क और जुबान प्यार में कभी बाधा नहीं बनते. इस कहावत को सच कर दिखाया है अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco) की रहने वाली फादवा लैमाली ने. दरअसल फादवा को अपने मुल्क से 8000 किलोमीटर दूर रहने वाले एक हिन्दू लड़के से प्यार हो गया. इसके चलते युवती अपना मुल्क तक छोड़ने को तैयार हो गई. वहीं लड़के ने भी युवती के पिता को भरोसा दिया है कि वह कभी भी फादवा का धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा. दोनों अपने-अपने धर्म और संस्क्रति का पालन करते हुए पति-पत्नी बने रहेंगे. 

जानकारी के अनुसार, मोरक्को की मुस्लिम युवती फादवा (24) ग्वालियर की एक निजी यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) निवासी अविनाश दौहरे (26) ऑनलाइन कंसल्टिंग कंपनी में काम करने के साथ UPSC की तैयारी करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. 

ये भी पढ़ें- मुश्किल नहीं होगा प्यार का इजहार, पुराने जमाने के ये 5 Tips हैं मददगार

बीते बुधवार को फादवा और अविनाश एडीएम कोर्ट में शादी के बंधन में बंध गए. जल्द ही दोनों हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे और कोविड (Covid-19) के बाद रिसेप्शन भी देंगे.  

अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए ग्वालियर के प्रीतमपुर कॉलोनी निवासी अविनाश दौहरे बताते हैं कि तीन साल पहले उनके बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी. वहीं जब दोनों ने अपने-अपने परिवार को एक-दूसरे के बारे में बताया तो उनके बीच मजहब की दीवार आ खड़ी हुई. फादवा लैमाली का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था. 

ये भी पढ़ें- Pakistan: Lahore के जिस बाजार में बेचे जाते हैं Indian Items वहां फटा बम

इतना ही नहीं, उनके पिता ने अविनाश के सामने भारत और हिंदू धर्म छोड़कर मोरक्को में बसने का ऑफर तक रख दिया. हालांकि बात को संभालते हुए अविनाश ने फादवा के पिता से कहा कि न तो मैं अपना देश छोडूंगा और न ही अपना धर्म परिवर्तन करूंगा लेकिन मैं आपकी बेटी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराऊंगा. जैसे वह मोरक्को में अपना धर्म और परंपराए निभाती आई है, ठीक वैसी ही आजादी उसे भारत में भी होगी. अविनाश की यह बात सुनकर परिवार को यकीन हो गया कि फादवा के लिए अविनाश अच्छा जीवन साथी साबित होगा और बाद में बेटी की जिद के आगे उन्होंने हां कह दी. 

दूसरी ओर अविनाश ने भी अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मना लिया. इसके बाद फादवा ने अविनाश से शादी के लिए अपने देश मोरक्को से NOC मांगा. कानूनी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोरक्को से अनुमति मिल गई और बुधवार को प्रेमी जोड़ा एडीएम कोर्ट पहुंचा जहां एडीएम एचबी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने शादी कर ली. 


 

Url Title
Hindu boy from Gwalior married Moroccan Muslim girl
Short Title
ग्वालियर के युवक ने रचाई Morocco की युवती से शादी, पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ग्वालियर के युवक ने रचाई Morocco की युवती से शादी, कहा- न धर्म बदलूंगा, ना बदलवाऊंगा
Date updated
Date published
Home Title

ग्वालियर के युवक ने रचाई Morocco की युवती से शादी, कहा- न धर्म बदलूंगा, ना बदलवाऊंगा