डीएनए हिंदी: क्यूबा की राजधानी हवाना के एक 5 स्टार होटल में भयानक आग में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. 64 लोगों के घायल होने की सूचना है और कई लोग अभी भी लापता हैं. इस होटल में मरम्मत का कार्य चल रहा था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ है. घंटों बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
राष्ट्रपति कार्यालय ने दी जानकारी
राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार तड़के हवाना के होटल साराटोगा में गैस रिसाव के कारण धमाका हुआ है. कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि60 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसे ध्यान में रखते हुए घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: इस शख्स की बांह में चिपक गया था Private Part, सर्जरी से सही जगह जोड़ा
होटल में चल रहा था मरम्मत कार्य
हवाना के गवर्नर रेनाल्डो गार्सिया ज़ापता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 96 कमरों वाले होटल साराटोगा में कोई पर्यटक मौजूद नहीं . होटल में मरम्मत का काम चल रहा था. हालांकि, साइट पर मजदूर और कर्मचारी मौजूद थे. क्यूबा की समाचार एजेंसी एसीएन ने हवाना के होटल साराटोगा को गंभीर नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
हवाना के मशहूर होटलों में शुमार है
वेबसाइट क्यूबाडिबेट की खबर के मुताबिक, होटल से सटे एक स्कूल को खाली कराया गया है. वेबसाइट के मुताबिक, पांच सितारा होटल साराटोगा में दो बार, दो रेस्त्रां और एक पूल है. यह होटल हवाना के महंगे और बड़े होटलों में शुमार किया जाता है. आम तौर पर यहां बड़ी संख्या में आने वाले विदेशी पर्यटक ठहरते हैं.
ये भी पढ़ें: TikTok की महिला कर्मचारी का खुलासा, 'लंबी चली इतनी मीटिंग कि बहने लगा खून, भीग गई पैंट...'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Havana Hotel Fire अब तक 22 लोगों की मौत, कई के लापता होने की खबर